अब जब आप घर से निकल गए और बाहर आप लोगों को इधर-उधर विचरते देखते हैं, तो उनसे मिले, जितना ज्यादा से सके लोगों से मिले।
औसत के नियम का पालन करें।
अगर आप 10 लोगों से मिलते हैं, उनमें 5 लोग आपकी बात को सुनते हैं, 3 को आपका समान आच्छा लगता है और दो लोग आपकी समान को खरीद लेते हैं जिसकी कीमत 20 डॉलर हैं, तो इसका मतलब हर एक लोगों से आपने 2 डॉलर कमाया।
लोगों से बात-व्यवहार बढ़ाए।
जब आप लोगों से मिले तो मिलते ही उन्हे अपने समान के बारे मे न बताने लगे, पहले उनसे बात-व्यवहार बढ़ाए।