इस वेब स्टोरी मे हम आपको नेटवर्क मार्केटिंग की बेसिक नियमों को बताएंगे, जो आपको एक बेहतर नेटवर्क मारकेटर बनने मे सहायक होगा।

नेटवर्क मार्केटिंग की शुरुआत घर से बाहर निकलने पर ही होती है।

बहुत प्रेसराइज  करने पर या अपने मन से खुद से लड़ने पर किसी तरह घर से बाहर तो निकल जाते हैं, लेकिन दूसरों से मिलने मे शरमाते हैं। तो ऐसा बिल्कुल न करे।

अब जब आप घर से निकल गए और बाहर आप लोगों को इधर-उधर विचरते देखते हैं, तो उनसे मिले, जितना ज्यादा से सके लोगों से मिले।

औसत के नियम का पालन करें।

अगर आप 10 लोगों से मिलते हैं, उनमें 5 लोग आपकी बात को सुनते हैं, 3 को आपका समान आच्छा लगता है और दो  लोग आपकी समान को खरीद लेते हैं जिसकी कीमत 20 डॉलर हैं, तो इसका मतलब हर एक लोगों से आपने 2 डॉलर कमाया।

लोगों से बात-व्यवहार बढ़ाए।

 जब आप लोगों से मिले तो  मिलते ही उन्हे अपने  समान के बारे मे न बताने लगे, पहले उनसे बात-व्यवहार बढ़ाए।

जब आप लोगों से मिलेंगे तो उनके जीवन मे कोई न कोई परेशानी सामने आएगी, या तो पैसा की कमी होगा या आजादी नहीं  होंगी।

और जब आप उस आदमी की रगों को पहचान चुके हैं, तो अब क्रमवार तरीके से अपने समान के बारे मे बताना शुरू करें।

जब आदमी यहाँ तक आपके कहने के मुताबिक आपको सुन और समझ रहा हैं तो निश्चित है कि वो आपके समान को खरीद लेगा, तो अपना सौदा पक्का करें।