Book Review
in Hindi of Mastaan: Dilli ka Baaghi sarafarosh
Fभारतीय ऐतिहासिक कहानियों से प्रेरित होकर एक बहतरीन किताब की रचना, जिसका योद्धा आपको अपने खूबियों से मोहित कर लेगा। और आप उसके बारे में और जानने के इच्छुक होंगे।
Book Summary in Hindi of Mastaan: Dilli ka Baghi sarfarosh
“मस्तान”! भारत के इतिहास का एक ऐसा बागी योद्धा, जिसने अपनी प्यार की रक्षा के लिए अपनी ज़मीर, और अपनी लोगों से बगावत किया। कहानी बहुत ही साफ और सरल है। पाठकों कों बांध कर रखने की जो कला को विनीत ने बहुत ही अच्छे से किया है।
कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश Mastaan: Dilli ka Baghi sarfarosh
जो नगर महिलाओं की सुरक्षा, उनकी आजादी और उनकी इच्छाओं का मान नहीं रख पाता, वह ईश्वर की नजरों में सड़े हुए कब्रिस्तान से अधिक नहीं है। धरती और स्वर्ग और इस पूरे ब्रह्मांड के निर्माता की निगाहों में ऐसे नगर के वासी मात्र जिंदा लाशें हैं और उस नगर कतरा- कतरा अनंत काल तक शापित है। एक भी महिला का क्षत-विक्षत शरीर माँ पृथ्वी की आंखों में आंसू ले आता है, और प्रेम, स्वीकार्यता, पुनर्निर्माण, सभ्यता और इससे भी बढ़कर मानवता के आदर्श बेमाने हो जाते हैं
कोट्स Mastaan: Dilli ka Baghi sarfarosh
·एक हिन्दू को जबरन गौ मांस खिलाने से बड़ा पाप कोई नहीं है। ·हिंसा से कभी हिंसा को दबाया नहीं जा सकता, बल्कि वो और भी उग्र रूप में बदला लेने के लिए खड़ी हो उठती है।
मिर्ज़ा गालिब द्वारा लिखा गया एक शेर
Mastaan: Dilli ka Baghi sarfarosh
रेख्ते के तुम ही उस्ताद नहीं, गालिब; कहते हैं अगले ज़माने में कोई मीर भी था।
पात्रों का चरित्र-चित्रण Mastaan: Dilli ka Baghi sarfarosh
मस्तान-
“मस्तान” इस किताब का मुख पात्र है। जो ब्रिटिश सरकार का सूबेदार है। मस्तान ईस्ट इंडिया कंपनी का रक्षक है, जिसे निशानेबाज़, तलवारबाजी, घुड़सवारी और शायरी करना भी आता है। मस्तान ब्रिटिश का एक दमदार योद्धा होने के साथ-साथ दिल फेक भी है। जो अपने लेफ्टिनेंट की बहन से दिल लगा बैठता है, जिसकी रक्षा के कारन उसे अपने देश और अपने लोगों से बगावत करनी पड़ती है।
FAQ: Mastaan: Dilli ka Baghi sarfarosh
Q: मस्तान का मतलब क्या होता है?
Ans:
“मस्तान” एक फारसी नाम है, जिसका मतलब है, खुदा के नशे में मस्त रहने वाला।