Siddhartha

इस वेब स्टोरी में हम आपसे सिद्धार्थ की बुक रिव्यु को साझा करेंगे।

Siddhartha

“सिद्धार्थ” 1920 के दशक में जर्मन लेखक हरमन हेस द्वारा लिखा जाने वाला आध्यात्मिक उपन्यास है।

Siddhartha

जो महज 100 पन्नों में समाहित है।

Siddhartha

लेकिन इस 100 पन्नों के किताब ने 1960 के दशक में अपना जलवा बिखेरा और हरमन हेस एक चर्चित लेखक बन गए।

Siddhartha

इसे अन्य कई भाषाओं में भी प्रकाशित किया जा चुका है। जिसमें हिन्दी भाषा भी शामिल है।

Siddhartha

2014 में इसे हिन्दी भाषा में राजपाल एण्ड संस ने प्रकाशित किया  है।

Siddhartha

यह उपन्यास बुद्ध के मार्गदशन से लिखा जाने वाला किताब है।

Siddhartha

जिसका मुख्य पात्र सिद्धार्थ अपनी खोज में इधर-उधर की यात्रा करता रहता है।

Siddhartha

और अपने जीवन में घटी घटनाओं से सिख कर अपने को आत्मसात करता है।

Siddhartha

यूं तो पूरब से लेकर पश्चिम तक आध्यात्म पर बहुत सी किताबें बहुत सारे लेखकों द्वारा लिखी गई हैं,

Siddhartha

जिनमें यह जर्मन किताब ने भी अपना मुख्य योगदान दिया है।