इस वेब स्टोरीज में हम ये जानेगें कि एलन मस्क ने कौन सि कंपनी से शुरुआत किया और आज कितने कंपनियों के मालिक हैं?

Zip 2 1995 में मस्क अपने भाई किम्बल मस्क के साथ मिलकर सॉफ्टवेयर कंपनी ‘ज़िप 2’ का निर्माण किया।

‘ज़िप 2’  से पैसे कमाने के बाद उन्होंने x.com, एक ऑनलाइन बैंक में निवेश कर दिया।

x.com to pey-pal

जून 2001 में एलन और जस्टिन की शादी में व्यस्त होने के नाते उनके गैरमौजूदगी में x.com को पे-पैल नाम दिया गया।

peypal

जून 2002 में एलन ने नया जोखिम कार्य स्पेस एक्सपलोरेशन टेक्नोलॉजीज, जिसे आम भाषा में space-x बुलाया जाता था।

Space-X

एलन ने उस पुराने बंद पड़े मिशन को टॉम मुलर(एक रॉकेट वैज्ञानिक) के साथ मिल कर काम शुरू कर दिया। एलन सिर्फ रॉकेट इंजन बनाना चाहते थे और बाकि के सारे उपकरण बाहर से मंगाना चाहते थे।

Musk and Tesla

टेस्ला को बनाने में एलन मस्क ने अपना पैसा जे. बी. स्ट्राबेल एक वैज्ञानिक,एबेहार्ड और टर्पेनिंग की जोड़ी ने लिथियम आयन बैटरी-चालित कार बनाने लगाया। 

Musk and Solar-city

राइव ब्रदर्स ने 2006 में ‘सोलर सिटी’ के नाम से एक कंपनी स्थापित की।  जिसकी सलाह और पैसा एलन ने दिया था।

उसके मस्क ने हाइपर लूप नाम के कंपनी की स्थापना करी, जो ज़मीन के अंदर और बुलेट ट्रेन से भी तेज चलने वाली है।

Hyper loop

अभी फिलहाल एलन मस्क ने Twitter जैसे social platform को खरीद कर मार्केट में आग लगा दी है। जिसकी कीमत 44 मिलियन डॉलर है।  

Twitter 

Fadukitab.in 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें ।