Summary and Review of Stranger Trilogy Book

Summary and Review of Stranger Trilogy Book 1 in Hindi by Novoneel Chakraborty pdf download  

“कौन हो तुम, अजनबी” Novoneel Chakraborty द्वारा लिखी गई यह Stranger Trilogy की पहली भाग है। जिसका Hindi अनुवाद अनु सिंह चौधरी ने किया है। इसे Marry me, Stranger के नाम से भी जाना जाता है।

Summary and Review of Stranger Trilogy Book

Review of Stranger Trilogy Book 1

नोविनील द्वारा लिखित stranger trilogy की यह पहली भाग है। जो, मिस्ट्री, थिलर के साथ रोमांटिक भी है। हिन्दी मे इसे अनु सिंह चौधरी ने अनुवाद किया है, जो काबिल-ए-तारीफ है। जैसा कि किताब के टाइटल नाम से ही मन में एक उत्सुकता पैदा कर दे रहा है कि आखिर stranger कौन है? जिसे जानने के लिए आप इससे एक बार रु-ब-रु होनया चाहेंगे।

जैसा की कहानी एक थ्रीलर बेस्ड है, तो लेखक ने इसे अंत तक ऐसे ही बनाए रखा है। कहानी 21 साल की युवा और आजाद खयाल रखने वाली रिवाना बनर्जी की है। अजनबी को लेकर उसके ज़िंदगी मे घटनाए घटती रहती हैं। रिवाना अपने शहर कोलकाता से निकल कर जॉब के लिए मुंबई चली जाती है। रिवाना को उसके पेरेंट्स तो प्यार करते ही हैं उसे उसका बॉयफ्रेंड भी दिलों-जान से चाहता है। जिसे पाकर रिवाना बहुत खुश रहती है।

लेकिन तभी उसकी ज़िंदगी मे एक अजनबी आता है जो रिवाना से कहता है कि उसे अपने बॉयफ्रेंड से दूर रहना चाहिए। और वो एक के बाद रिवाना को अपने मोजूदगी का प्रमाण भी देता रहता है। जिससे रिवाना परेशान हो जाती है और उसे एक अजनबी नाम से बुलाती है।

Novoneel ने अपनी कलम से बहुत ही अच्छे तरह से इस कहानी को रचा है । जिसे एक बार आप अपने हाथ मे लेंगे तो बिना पढे, आप इससे दूर नहीं रह पाएंगे। और जितनी उत्सुकता से रिवाना जानना चाहती है, यकीन मानिए आप भी उसी की तलास मे पूरी किताब को पढ़ डालेंगे और आप को पता भी नहीं चलेगा।

यह भी अवश्य पढे:- नोवोनील चक्रवर्ती द्वारा लिखित stranger trilogy की दूसरा भाग पढ़ने के लिए अभी क्लिक करें।

Summary of Stranger Trilogy Book 1

कोलकाता की रहने वाली रिवाना बनर्जी, बनर्जी परिवार की इकलौती लाडली है। जो तेज-तर्रार और आजाद खयाल की है। कॉलेज लाइफ खत्म होने के बाद जॉब की तलास में अपने चचेरी बहन मेघना के यहाँ मुंबई जाती है। कॉलेज के समय से ही रिवाना को बेहद प्यार करने वाला एकांश बैंगलोर में जॉब करता है।

मुंबई आते ही रिवाना को एक अजनबी द्वारा कुछ न कुछ मैसेज मिलने लगता है। वह अजनबी अपने मैसेज में उसके निक नेम एक सफेद कपड़े पर काले धागे से लिखा हुआ और वो भी उसके निक नेम से मैसेज भेजता है। जिसे जानकर रिवाना को आश्चर्य होता है कि यहाँ उसे उसके निक नेम से जानने वाला कोई नहीं। पर उसे कैसे पता। वो कौन है, क्या करता है। वह मुझे ही क्यों मैसेज भेजता है, उसका मकसद क्या है?

रिवाना के मुंबई आ जाने पर एकांश भी कभी-कभार उससे मिलने एक लिए आता रहता है। रिवाना महसूस करती है कि उसे एकांश से उस अजनबी के बारे में बात करें लेकिन कहीं वो परेशान ना हो, जाए इसलिए बताना उचित नहीं समझती। इसी बीच रिवाना को अजनबी द्वारा एक मैसेज आता है कि उसे खाना बनाना सिख लेना चाहिए, उसे अपनी मोल समझना चाहिए और अगर उसे ऐसा नहीं किया तो एक दिन बहुत रोना पड़ेगा लेकिन रिवाना उस ओर ध्यान ही नहीं देती।

मेघना को अकसर अपने पति से के साथ झगड़ा देख कर रिवाना एक अलग पीजी मे रहने को चली जाती है। जहां उसकी मुलाकात इशीता से होती है। एक दिन रिवाना अजनबी से मिलने का प्रस्ताव रखती है। अजनबी राजी हो जाता है और एक रोस्टोरेंट मे मीटिंग फिक्स होती है। जब रिवाना वहाँ पहुचती है, तो ये देख कर बहुत अचंभित होती है कि एकांश किसी दूसरी लड़की के साथ बैठा होता है। उसके दिल पर तो जैसे पहाड़ टूट पड़ता है।

रिवाना एकदम बिखर सी जाती है लेकिन उसे इस बात से अवगत कराने के लिए अजनबी को धन्यवाद भी देती है। इसी बीच रिवाना को उसके आफिस का एक कर्मचारी द्वारा उसके साथ एक अश्लील वीडियो बनाकर ब्लाकमैल करने लगता है। जिससे परेशान होकर रिवाना अजनबी से मदद मांगती है लेकिन उसकी कुछ शर्त होने पर वो स्वीकार नहीं करती है।

इशीता, जो कि एक आजाद खयाल लड़की है और रात को अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने बाद ही कमरे को आती है। रिवाना का दिल टूटने के बाद उसका बहुत साथ देती है और अपने साथ पार्टी वगैरह मे भी लेकर जाने लगती है ताकि रिवाना का मन बहल सके। तभी एक दिन अपने सामने वाले कमरे मे रहने वाला पड़ोसी डैनी से उसकी मुलाकात होती है। जो एक स्ट्रगलर ऐक्टर है।

डैनी से रिवाना की धीरे-धीरे मुलाकात होने लगती है और दोनों एक अच्छे दोस्त बन जाते हैं। रात को पार्टी कर इशीता और रिवाना कमरे को लौटते रहते है तो रिवाना देखती है कि एक लड़की का दो लोग रेप कर रहे हैं। रिवाना को कुछ समझ मे ही नहीं आता कि वो क्या करे और नशे मे धुत इशीता को जल्दी वहाँ से भागने को कहती है। दोनों उस रात कमरे उस बारे मे बातें करते रहते हैं।

अगले दिन रिवाना को अजनबी का एक मैसेज आता है कि रिवाना को उन लड़कों के खिलाफ गवाही देना चाहिए, जो रेप मे शामिल थे। रिवाना ऐसा करने से मना करती है, तब अजनबी कहता है कि वो उसकी ऑफिस वाली घटना मे मदद करेगा। और रिवाना मान जाती है। अगले दिन पुलिस अधिकारी कांबले की इस शर्त पर मदद करने को तैयार होती है कि उसका नाम और फोटो नहीं आना चाहिए।

कांबले, इस बात को समझता है और रिवाना का सहयोग करता है। रिवाना को उस रेप पीडिता का मदद करके अंदरूनी खुशी महसूस करती है। अब बारी जब अजनबी कि मदद से वीडियो क्लिप को वापस लाने की होती है, अजनबी उसे खुद अपनी मदद करने को कहता है। अजनबी रिवाना को एक प्लान के तहत उस कर्मचारी के घर भेजता है। जो अपने कमरे मे शराब के नशे मे नंगे हालत मे मिलता है।

रिवाना भी उसका एक वीडियो बना लेती है और अपने कमरे पर वापस लौटते के बाद अजनबी को शुक्रिया अदा करती है। और उससे मिलने का प्रस्ताव रखती है। कुछ दिन बाद ही रिवाना को किसी कारण वश कोलकाता जाना पड़ता है। अजनबी रिवाना से मिलने के प्रस्ताव को स्वीकार करता है और कहता है कि जब वो अपने घर से लौटेगी तो जरूर मिलेगा।

रिवाना अपने मा-बाप के बुलाने पर अपने पड़ोसी के लड़की की शादी मे गई होती है जहां उसकी मुलाकात एक अभिराज नाम के लड़के से होती है, जिससे बनर्जी परिवार अपना दामाद बनाना चाहता है। अभिराज से मिलकर रिवाना बातचीत तो करती है वो उसे अच्छा भी लगता है लेकिन वो डैनी से बेहद प्यार करने के वजह साफ-साफ मना कर देती है। अभिराज डैनी की उसकी जाति जानने के बाद कहता है कि बनर्जी परिवार उसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। लेकिन रिवाना उसकी कोई उत्तर नहीं देती है।

माँ-बाप के शादी के लिए उकसाने पर रिवाना बिना बताए मुंबई को लौट आती है। डैनी को सरप्राइज देने के लिए रिवाना उसे नहीं बताती है कि वो उसके कमरे पर मौजूद है और वो अपने शूटिंग पर गया होता है। इससे पहले की वो आए उसके लिए अच्छे से खाना वगैरह तैयार कर लेती है। तभी दरवाजे की डोर बेल बज उठती है। रिवाना खुश होती है और अभी दरवाजा जैसे ही खोलती है।कमरे की लाइट चली जाती है।

रिवाना के आँखों पर एक काली पट्टी बांध दी जाती है। रिवाना को आने वाली खुशबू पता चल जाता है कि डैनी है। जो उसे आँख पर पट्टी बांधने के बाद उसके हाथ-पैर भी बांध देता है और ज़ोर से सोफ़े पर पटक देता है और रिवाना चिल्लाए नहीं इसलिए मुख मे कपड़े भी ठुस देता है। रिवाना को इस फैंटसी की इच्छा तो थी लेकिन उसे ये उम्मीद नहीं था कि इतनी जल्दी।

डैनी एक-एक कर उसके सारे कपड़े चाकू से काट देता है और…डैनी जब दरवाजा खोल कर कमरे मे प्रवेश करता है तो रिवाना को आँखों पर पट्टी लगाए आराम से सोता हुआ देखकर कुछ कहता नहीं है लेकिन एक बात परेशान कर रही होती है कि वो उसने कितने फोन किये हैं आखिर वो फोन क्यों नहीं रिसीव कर रही थी। रिवाना इसका कोई जवाब नहीं देती है। डैनी रिवाना के आँखों से पट्टी हटाने के बाद पानी की छीटें मारता है तो रिवाना ज़ोर से गले लगा लेती है लेकिन कुछ कह नहीं पाती है।

अगले दिन अजनबी से एक मैसेज आता है कि उसे डैनी से दूर रहना चाहिए। लेकिन रिवाना ऐसा नहीं करती। उस दिन के बाद से अजनबी की उस हरकत से रिवाना परेशान रहने लगती है। इसी बीच उसके पास कुछ ना कुछ गिफ्ट वगैरह भी आता रहता है। जिसे रिवाना स्वीकार भी करती रहती है।अजनबी के बारे मे सोचने के कारण रात के समय नींद ना आने के पर रिवाना अपने कमरे से निकल कर डैनी के कमरे मे चली जाती है।

डैनी के मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप आता है। जिसे देखने के बाद रिवाना के होस उड़ जाते हैं। वो वीडियो उस दिन के घटना के होते हैं। जिस दिन रिवाना को बांध कर उसके सारे कपड़े काट दिए गए थे। अब रिवाना को ये बात बर्दास्त नहीं होता और डैनी को समझा कर कांबले के पास एक रिपोर्ट दर्ज करा देती है। कांबले इस बात को समझता है और अपने पूरे टीम के साथ हर एक घटना को जानने के बाद जांच पड़ताल करता है।

कांबले के कहने पर रिवाना अजनबी को मिलने के लिए बुलाती है और मीटिंग एक मॉल मे कैफे टेबल पर फिक्स की जाती है। कांबले अपने पूरे टीम से तैयार रहता है। अजनबी को पकड़ने के लिए और पकड़ा भी जाता है। लेकिन पता चलाता है कि ये अभिराज है। तो क्या वही अजनबी बन कर उसके साथ ये खेल कर रहा था। अभिराज अपने तरफ से सफाई देता है। वो अभी कुछ दिनों से ही ऐसा कर रहा है। बाकी और कुछ नहीं जानता।

पोलिस इसका सब जांच करती है और अभिराज को छोड़ दिया जाता है। और फिर तलास आगे बढ़ती है। तभी एक दिन रिवाना को एक अपने कॉलेज समय के हिया चौधरी नाम की लड़की की याद आती है, जिसने कुछ दिन पहले ही खुदकुशी कर मर गई। और वो सब कुछ करती थी, जो अजनबी रिवाना से करने को बोलता था। रिवाना का हिया से हिया का उस अजनबी से क्या संबंध है? पता करने के लिए कोलकाता को चली जाती है…..

यह भी पढे:- नोवोनील चक्रवर्ती द्वारा लिखी गई Stranger Trilogy की तीसरी भाग को पढ़ने के लिए अभी क्लिक करें।

कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश-

  • 1 जब पहली बार रिवाना को अजनबी का संदेश मिलता है- उसने भौहए चढ़ते हुए उसने उस नीली कुर्ती पर एक बार फिर नज़रे डाली और इस बार ठीक से चेक करने के लिए तह की हुई कुर्ती को पूरा खोल दिया। कुर्ती की तह से कुछ नीचे आ गिरा। एक सफेद कपड़े का टुकड़ा जिसके बीचों-ओ-बीच कढ़ाई की हुई थी। उस पर एक संदेश लिखा हुआ था: “तैयार हो जॉन मिनी।”
  • 2-  मुझे लगता है प्यार कॉमपलिकेटेड होता है आप अगर पार्टनर को तब अकेले नहीं रहने देना चाहते जब उसे अकेला रहने की जरूरत होती है आप अपने पार्टनर पर अपना हक समझने लगते है ऐसा नहीं होना चाहिए ।
  • 3- जब  एकांश दूसरी लड़की के साथ पकड़ जाता है  – रिवाना  धीरे धीरे एयर कन्डिशन कमरे की और जा रही थी जैसे ही रिवाना  दरवाजे पर खड़ी हुई उसका सर घूम गया । एकांश एक लड़की के साथ बैठा  था दोनों एक दूसरे के हाथों मे हाथ डाले  एक ही ग्लास से नीले रंग की मॉकटेल पी रहे थे उन्हे देख कर ऐसा  लग रहा था जैसे दोनों बहुत दिनों से एक दूसरे को जानते हो इसेसे पहले की ईशिता रिवाना तक पहुच पाती , रिवाना  जमीन पर गिर कर बेहोश हो गई थी
  • 4- प्यार जो प्यार स लगता है , हमेशा  सच्चा  प्यार नहीं होता
  • 5- ईशिता का अपने सहेली के प्रति एकांश को धमकी देना –तुम या तुम्हारे जैसा कोई भी खुफिया आदमी इस दुनिया मे इसलिए जिंदा है क्यों की इस देश मे खून करना अपराध है वर्ना तो मै उसी रेस्टोरेंट मे तुम्हारा गल घोंट देती। तुम्हें मालूम भी है रिवाना तुमसे कितना प्यार करती है ? अगर तुम मुझे इस जगह के आस पास भी नजर आए , तो पुलिस बुला दूँगी
  • 6- ईशिता के कहने पर जब रिवाना एकांश को थप्पड़ मारती है- रिवाना ने एकांश का मुह बंद करने के लिए उसके चेहरे पर एक जोरदार तमाचा जड़ दिया। उसका मुह लटक गया। फूड कोर्ट मे मौजूद कुछ लोग उन्हे घूरकर देखने लगे। ईशिता के चहरे पर एक मुस्कान तैर गई।
  • 7- भावनाओं मे निवेश करना ज़िंदगी का सबसे बड़ा खतरा होता है।
  • 8- किसी को जान जाना और किसी को पहचान पाना दो अलग-2 चीज़े हैं।
  • 9- जो दोस्त आपके बारे मे सब कुछ जानता हो वो दुश्मन से कहीं खतरनाक होता है।
  • 10- जिन रिश्तों की जड़े नहीं होती, उनसे फूलों और फलों की उम्मीद नहीं की जा सकती।
  • 11- कई बार हम जरूरत और चाहत मे ठीक-2 अंतर नहीं कर पाते, जरूरत कॉमन है लेकिन चाहत हर इंसान की अलग-2 होती है। जैसे कि एक साधारण सी कुर्ती मेरी जरूरत है लेकिन बिबा की एक कुर्ती किसी फ़ैन्सी ब्रांड पहनने की चाहत है।

प्रमुख पत्रों का चरित्र-चित्रण-

रिवाना- रिवाना मुखर्जी परिवार की एकलौती और आजाद-खयाल की लड़की है। जो बचपन से ही तेज-तर्रार और खूबशूरत है । कॉलेज टॉप केरने के बाद एक मल्टीनेशनल कंपनी मे नौकरी करती है। एकांश से बेहद प्यार करती है। लेकिन उससे धोखा मिलने के बाद टूट जाती है। और फिर एक दूसरे लड़के डैनी से प्यार करने लगती है।

एकांश-एकांश रिवाना के कॉलेज फ्रेंड है। जो रिवाना से प्यार करता है लेकिन उससे दूर होने पर एक दूसरी लड़की से प्यार करने लगता है और रिवाना को भुला देता है।

ईशिता– ईशिता मुंबई मे रिवाना के साथ रहने वाली रूम पार्टनर है। जोएकदम  बहुत ही आजाद खयाल और बहुत मॉर्डन थी। पूरा दिन सिगरेट्स पिया करती थी। और पानी को बोतलों मे 80 प्रतिशत वोदका और 20 प्रतिशत स्प्राइट होता था। उसे देर रात तक अपने दोस्तों के साथ पार्टी करना और उनके साथ बाहर घूमना अच्छा लगता है। रिवाना के किसी परेशानी होने पर उसका बहुत मदद भी करती है।

डैनी– डैनी रिवाना के सामने वाले फ्लैट मे रहने वाला उसका पड़ोसी है। जो एक स्ट्रगलर एक्टर है। धीरे-2 दोनों के मिलने पर दोनों प्यार करने लगते हैं। और डैनी रिवाना का केयर करने लगता है। लेकिन किसी चीज का कोई बाउंडेशन नहीं लगता है। कभी किसी चीज के लिए उसे कभी रोकता-टोकता नहीं है।

कांबले- कांबले एक मुंबई पोलिस कर्मठ का अधिकारी है। जो रिवाना के कहने पर उसका भरपूर साथ देता है और उस अजनबी को पकड़ने मे उसकी मदद करता है लेकिन बदकिस्मती से अजनबी, अजनबी ही रह जाता है।

FAQ

प्यार क्या है?

जब कोई आपको आपसे बचाता है।

स्टॉकहोम सिंड्रोम क्या होता है?

ये वो सिंड्रोम होता है जिसमे कैदी को कैद करने वाले से प्यार हो जाता है।

एकांश ने रिवाना को धोखा क्यों दिया?

एकांश रिवाना को धोखा नहीं देना चाहता था, वो रिवाना को जानता था कि रिवाना उसे छोड़ कर किसी और को नहीं चाहती इसलिए जब उसे शादी करनी होंगी तो वो रिवाना से ही करता लेकिन अजनबी ने पानी फेर दिया।

pdf download

नीचे दिए गए print बटन पर क्लिक करें और save as pdf पर क्लिक करें। 

दोस्तों के साथ साझा करे

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published.