इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपसे विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखित Romeo And Juliet की book review के साथ-साथ summary in hindi और Quotes के साथ-साथ pdf download भी साझा करेंगे।
Table of Contents
Romeo And Juliet: Book Review
Romeo And Juliet! मुझे नहीं लगता कि आपमें से किसी ने इस नाम को सुना नहीं होगा या कोई इसके लेखक को नहीं जानता होगा। विदेशी लेखक के नाम पर भारत में अगर कोई सबसे ज्यादा कोई जानता है तो वो है शेक्सपियर! विलियम शेक्सपियर।
अगर मुझसे कहा जाए या मुझसे ही क्यों किसी से भी आप पूछे कि विलियम शेक्सपियर की सबसे प्रिय और प्रचलित नाटक या कहानी कोई है तो वो है रोमियो और जूलियट।
जूलियट तो थोड़ा बहुत पढ़ने वालों ही मालूम होगा लेकिन रोमियों का नाम तो गाव के हर बड़े-बुजुर्गों को भी पता है बल्कि इस नाम को वह अपने तकिया कलाम की तरह इस्तेमाल करते हैं, जब कोई मुहल्ले में नया मचचला युवा भटकता हुआ प्रतीत होता है, तो यही नाम उनके जुबान से निकलता है कि फलनवा का लड़का रोमियो बनता फिर रहा है। या रोमियो हो गया है।
आप इसी से शेक्सपियर की इस नाटक का प्रभाकारिता को या प्रचलित को जान सकते हैं। विलियम की जो यह कहानी है, इस पर हॉलिवूड और बॉलीवूड में बहुत सारी चलचित्र बन चुके हैं, बन रहे हैं, और न जाने कब बनते रहेंगे। जहां तक मुझे थोड़ा-बहुत याद है, बॉलीवूड की एक फिल्म “गोलियों की रास लीला! राम-लीला” इस पर सटीक बैठती है।
विलियम शेक्सपियर की यह कहानी “Romeo And Juliet”दो प्यार करने वालों की अपनी आत्मसमर्पण की कहानी है या यू कह लीजिए कि दो दुश्मन परिवार को मिलाने की कहानी है। अब चाहे जो भी हो, अगर आपने आज तक नहीं पढ़ा तो एक बार इसे जरूर पढे और यदि पढ़ा हुआ है तो भी इसे फिर से पढे और देख लीजिएगा, यह आप पर अपना असर जरूर छोड़ेगी।
हिन्दी भाषियों के लिए विलियम शेक्सपियर की इस नाटक”Romeo And Juliet” को मैपल प्रेस प्राइवेट लिमिटेड ने प्रकाशित किया है।
यह भी अवश्य पढ़ें:- विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया एक बेहतरीन नाटक! मैकबेथ
Romeo And Juliet: Summary in hindi
इटली देश के वरोना नामक नगर में दो बड़े धनी घराने थे जिनमें से एक का नाम कापलूट और दूसरे का नाम मौंटेग था। इन दोनों घरानों में बहुत समय से दुश्मनी चली आआ रही थी और अब थोड़े दिनों से यह दुश्मनी इतनी बढ़ गई थी कि न केवल उँ घरानों के मनुष्य आपस में दुश्मनी रखते थे किन्तु उनके दूर के संबंधी तथा नौकर भी एक-दूसरे को देख नहीं सकते थे।
एक दिन कापलूट के बूढ़े सरदार ने अपने घर रात्री का भोज रखा था, जिसनमें उसके सभी रिश्तेदार आए हुए थे। इन्ही मेहमानों में एक रूपवती सुंदरी भी थी जिसका नाम रोजालीन था। इस स्त्री पर मौंटेग वंश का राजकुमार रोमियो प्यार करता था लेकिन रोजालिन उससे उतना ही नफरत करती थी। वह उसे जितना चाहता ही अपने पास चाहता था, वह उससे उतना ही दूर जाना चाहती थी।
इन दोनों के प्यार का तरीका बड़ा ही विचित्र था। बाद उसको बहुत गालियां वगैरह अपने घर वालों का धौस देती थी, लेकिन रोमियो उसके जुबान से निकली गाली को भी किसी मधू की तरह स्वीकार करता था। और वह उससे और भी मोहित हो जाया करता था। यही उस भी हुआ।
जब रोमियो को पता चला कि रोजालिन उस मेहमान नवाजी में मौजूद है तो उसने अपना भेष बदल कर उस आमंत्रण में बिंबया आमंत्रण के पहुँच गया। जहां उसकी मुलाकात डांस करती हुई एक दूसरी रूपवती से हुई, जिसका नाम जूलियट था। वह उसमें इस कदर पागल हो गया कि वह अपना होश खो बैठा और वह सबके सामने उसकी डांस की और उसके रूप की गुणगान करने लगा।
यह भी अवश्य पढ़ें:- विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया एक बेहतरीन नाटक! “दि मर्चेन्ट ऑफ वेनिस”
रोमियो के आवाज को पहचान कर जूलियट का चचेरा भाई उस पर टूट पड़ा लेकिन कापलूट का सरदार ऐसा नहीं चाहता था कि उसका इस खुशहाली में कोई बाधा उत्पन्न हो जिसके वजह से उसने रोमियो और उस नौजवान लड़के को समझा बुझाकर बात को यहीं खत्म कर दिया। लेकिन उस नौजवान ने रोमियो से बदला लेने की ठान ली।Romeo And Juliet
अपनी जान कई परवाह न करते हुए सबके सामने रोमियो की बातों को बातों को सुनकर जूलियट भी उसे अपना दिल दे बैठी और रात के समय अपनी बालकानी से चाँद को देखते हुए उस घटना को याद कर उस मीठी एहसास को महसूस करते हुए वह रोमियो के बार में ही गुनगुनाने लगी कि उसे सामने के बागीचे में किसी के होने का एहसास हुआ।
जब उस रहस्य से पर्दा उठा तो कोई और नहीं बल्कि रोमियों था, जिसने उसकी बातों को सुन रखा था। रोमियो यह जान कर शर्म से लाल हो गई लेकिन यह जानकर खुश हुआ कि वह भी उससे प्यार करने लगी है। दोनों ने सुबह होने तक खूब ढेर सारी मीठी-मीठी बातें की और जब सबेरा होने लगा तो उनका प्यार दूर होने के लिए उस उजाले से जलाने लगा लेकिन दूर तो होना ही था इसलिए रोमियों जुलीयट की होंठ को चूमकर विदा लिया।Romeo And Juliet
रोमियों अपनी इस व्यथा को बताने के राज्य के साधु लॉरेंस से मिला और जूलियट से शादी के लिए कोई उपाय मांगा। लॉरेंस ने पहले उसे समझाया लेकिन अंततः वह मान गया। उसे भी यह जानकार अच्छा लगा कि हो सकता है अगर रोमियो और जूलियट की शादी हो जाए तो दोनों घरों की लड़ाई-झगड़ा भी हमेशा के लिए खत्म हो जाएगा, जिससे राज्य में मार-काट भी खत्म हो जाएगी।
यह भी अवश्य पढ़ें:- विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया एक बेहतरीन नाटक! “ओथेलो: दि मूर ऑफ वेनिस”
अगले दिन रोमियो जूलियट को लेकर लॉरेंस की कुटिया में पहुँच गया तो लॉरेंस ने उन दोनों की चुपके से शादी करा दी।
उसी दिन दोपहर में रोमियो अपने मित्र बनवोलीयो और एक साथी बाज़ार में घूम रहे थे कि जूलियट का चचेरा भाई टाइबाल्ट रोमियो से उलझ गया। रोमियो ने बहुत कोशिश की कि बात आगे न बढ़े लेकिन टाइबाल्ट से रहा न गया और रोमियो का साथी बनवोलीयो घायल हो गया और उसका एक मित्र मारा गया। जो रोमियो को कतई बर्दास्त नहीं हुआ और उसके हाथी टाइबाल्ट की हत्या हो गई।
जब बात जूलियट को पता चली तो उसने भी बहुत भला-बुरा कहा लेकिन वह उससे ज्यादा रोमियो से प्यार करती थी। मामला जब राज्य के राजा के दरबार में पहुंची तो रोमियो राज्य से निकालने का प्रस्ताव पारित हुआ। राज्य से निकलने से पहले रोमियो और जूलियट पहले वाली स्थान पर मिले, जहां दोनों ने एक-दूसरे से प्यार भारी बातें की और मर-मिटने का कसम भी खाया।
रोमियो जब राज्य छोड़कर चला गया तब जूलियट के पिता ने उसके लिए एक सभ्य राजकुमार की तलास कर उससे अपनी बिटिया की शादी की चर्चा शुरू कर दिया। चुकि जुलीयत पहले से ही रोमियों की हो चुकि थी इसलिए उसने अपने दिल की बात न बताते हुए अपने पिता को बहुत समझान एकी कोशिश की लेकिन उसके पिता ने उसकी एक न सुनी और जूलियट की शादी तय हो गई।
यह भी अवश्य पढ़ें:- विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया एक बेहतरीन नाटक! “हैम्लिट”
उसी रात जूलियट साधु लॉरेंस की कुटिया और लॉरेंस को सारी बात बता दी। जिसके बाद लॉरेंस ने अपने द्वारा बनाया हुआ एक जड़ी-बूटी दिया, जिसे पीने के बाद जुलीयत दो दिन तक बेहोश की इस्तहिती में रहेगी, जिससे उसे मारा हुआ घोषित कर दिया जाएगा और उसके शरीर को दफनाया दिया जाएगा तब लॉरेंस रात के समय आकर उसे बचा लेगा।
जुलीयत को यह युक्ति बहुत सुलझी हुई लगी और उसने शादी को स्वीकार कर लिया। जब बारात उसके दरवाजे पर पहुंची तो जूलियट जड़ी बूटी को पी गई, जिससे वह तुरंत मूर्छावस्था में पहुँच गई। चारों तरह हल्ला हो गया। घर पर आए सारे मेहमान दुख व्यक्त करने लगे। और उसका अंतिम संस्कार करते हुए कब्र खाने में दबा दिया गया।
जब यह बात जब रोमियो को पता चली तो उसने भी मरने के लिए सच में एक जहर की सिसि को लेकर जूलियट के कब्रखाने को पहुँच गया। तब उसने देखा कि काउंट पैरिस, जो उसके पिता द्वारा चुना गया वर था, वह भी उसकी कब्र पर खड़ा था।
रोमियो को लगा कि वह उसके कब्र को कुछ नुकसान पहुचाने आया है और यही विचार उसके भी मन में आया कि रोमियो उसके कब्र पर कुछ नुकसान पहुचाने आया है, जसके बाद दोनों आपस में भीड़ गए और अंजाम ये हुआ कि पैरिस मार गया। रोमियो जब कब्र को हटाकर अपनी जूलियट को जिंदादिल चेहरे को देखा तो अपने को रोक न सका और वह भी तुरंत अपने साथ लाए जहर की सिसि को गटक गया। जिससे उसकी भी वहीं तुरंत मौत हो गई।Romeo And Juliet
कुछ देर बाद जब जूलियट की आंखे खुली तो इस दृश्य ने उसके मन को सहमा दिया और वह भी रोमियो के हाथों में जहर की सिसि को देखती है लेकिन कुछ नहीं मिलने पर वह रोमियो के होंठ पर लगे कुछ बूंदों को चखना शुरू करती है लेकिन फिर भी जब कुछ नहीं होता तो वह पैरिस के तलवार से अपनी आत्महत्या कर लेती है।
यह भी अवश्य पढ़ें:- विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखा गया एक बेहतरीन नाटक! “चतुर्थ एण्ड पंचम हेनरी”
जूलियट को कब्र से बाहर निकालने आए लॉरेंस ने जब यह भयानक दृश्य देखा तो वह सहम गया और ये देख डर उसके मन में इस कदर बैठ गया कि कुछ लोगों की भीड़ उसी के तरफ आ रही थी, जिसके वजह से वह वहाँ से भाग खड़ा हुआ।
बात राजा के सामने पहुंची, तब लॉरेंस को प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद लॉरेंस ने पूरी बात बात दी। इस तरह राजा ने उसे छोड़ दिया। दोनों घर के लोगों के झगड़े का परिणाम यह निकला कि दोनों ने अपनी दुश्मनी खत्म कर दी।
कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश-
जूलियट ने पुछा- तुम यहाँ कैसे आए और तुम्हें किसने रास्ता बताया?
रोमीयो ने मुस्कुराकर कहा- मुझे रास्ता बनाते वाला मेरा प्रेम था, उसी ने मुझे रास्ता बताया। हालांकि मैं मल्लाह नहीं हूँ परंतु यदि तुम समुन्द्र के दूसरे तट पर होती और मैं इस तट पर, तब भी मैं समुन्द्र की लहरों की परवाह करे बिना वहाँ पहुँच जाता।
इन शब्दों को सुनकर जूलियट का मुँह शर्म से लाल हो गया, क्योंकी उसके प्रियतम ने उसके मन का भाव जान लिया था। यदि संभव होता तो वह अपने शब्दों को लौटा लेती, क्योंकी प्रायः कोई स्त्री अपने प्रियतम से अपने प्रेम का हाल नहीं बताती। उसे वास्तव में उससे कितना ही गहरा प्रेम क्यों न हो, परंतु कुछ समय तक वह जरूर उसकी प्रार्थना को अस्वीकार ही करती है।
इसका कारण यह है कि स्त्रियाँ प्रायः यह समझती हैं कि यदि वे अपबे प्रेमीजनों से जल्दी प्रेम प्रकट करने लग जाएंगी तो वे उनको बिना किसी कठिनाई के मिल जाने से कम प्यार करने लगेंगे। परंतु जूलियट के पास तो इन सब बातों के करने का अवसर ही नहीं था। रोमियो खुद जूलियट के मुँह से ही उसके प्रेम का हाल सुन चुका था।Romeo And Juliet
इसलिए जूलियट ने बिना किसी बनावट के फिर अपने प्रेम दर्शाने वाले शब्दों को दुसराया और रोमियो को ‘अच्छे मौंटेग’ कह कर पुकार। मानो इस प्रेम ने ‘मौंटेग’ नाम को भी, जिससे सारे कापुलट-वंशियों को बहुत नफरत थी, मधुर बना दिया था।
जूलियट लहने लगी- हे प्रिय! मैं भी आपसे प्रेम करने लगी हूँ। हालांकि लोग ऐसी बातों का मजाक उड़ाते हैं परंतु अअपने तो मेरे मन के भावों को जान ही लिया है। इससे यह मत समझिए कि जूलियट बेशर्म है, क्योंकी जो कुछ मैने किया है प्रेम-सागर में डूब कर किया है। मेरा प्रेम उँ स्त्रियों से कहीं अधिक है जो प्रेम में चतुरता दिखाती हैं।Romeo And Juliet
पात्रों का चरित्र-चित्रण-
रोमियो-
रोमियो सीधा-सादा लेकिन बहादुर इंसान है। वह चतुर तो है लेकिन साथ में दिलफेक आशिक भी है। तबही तो वह रोजालिन जैसे सुंदरी से प्रेम कर बैठता है लेकिन जब उसके तरफ से कोई उसे रिस्पॉन्स नहीं मिलता है तो वह जूलियट के तरफ मूव ऑन कर जाता है। वह निडर है। वह प्रेम को सर्वोपरि मानता है। वह जूलियट से इस कदर प्यार करता है कि जान भी न्योछावर कर देता है।
जूलियट-
जूलियट बहुत ही खूबसूरत और जवान है। वह भी प्यार पर बहुत भरोसा करती है और बड़े सी सिद्दत से उसे निभाना जानती है।तभी तो वह रोमियो से शादी करने के लिए बहुत से पैतरे आजमाती है, ताकि उसकी शादी किसी और से न हो जाए और जब उसे लगता है कि वह नहीं बच सकती तो वह जड़ी-बूटी पीकर अपनी जान देने का नाटक करती है लेकिन जब उसे पता चलता है कि इस नाटक के वजह से उसका प्रेमी ने सच मानकर अपनी जान दे दी है तो वह भी अपनी जान देती है।
लॉरेंस-
लॉरेंस इटली के वरोना नामक राज्य का एक साधु है। जो लोगों की मदद करता है और पूजा-पाठ में व्यस्त रहता है। वह रोमियो और जूलियट की फ़रियाद को सुनता है। उन्हे समझाता है और फिर उनका मार्गदर्शन करता है। उसकी बात को लोग मानते भी है। लोग उससे राय-मशवरा भी करते हैं। राज्य के लोगों की वह शादी कराने का भी काम करता है।
Romeo And Juliet:- Quotes
जो स्त्री तुमको प्रेम नहीं करती उससे प्रेम करना मानो बंजर ज़मीन में बीज बोना है।
Romeo And Juliet
कोई स्त्री अपने प्रियतम से अपने प्रेम का हाल नहीं बताती।
Romeo And Juliet
स्त्रियाँ प्रायः यह समझती हैं कि यदि वे अपबे प्रेमीजनों से जल्दी प्रेम प्रकट करने लग जाएंगी तो वे उनको बिना किसी कठिनाई के मिल जाने से कम प्यार करने लगेंगे।
Romeo And Juliet
वीर पुरुष सांसारिक दुखों से विचलित नहीं होते।
Romeo And Juliet
मनुष्य मोम के समान है जो बिना साहस के जल्दी पिघल जाता है ।
Romeo And Juliet
FAQ
Q रोमियो और जूलियट का लेखक कौन है?
रोमियो और जूलियट का लेखक विलियम शेक्सपियर है।
Q रोमियो कौन था?
रोमियो इटली देश के वरोना नामक नगर में बड़े धनी मौंटेग घराने का राजकुमार था।
Q जूलियट की कौन थी?
जूलियट इटली देश के वरोना नामक नगर में दूसरे बड़े धनी कापलूट घराने की खूबसूरत लड़की थी।
Q रोमियो और जूलियट की कहानी क्या है?
इटली देश के वरोना नामक नगर में दो बड़े धनी घराने पहला मौंटेगऔर दूसरा कापलूट घराना था। मौंटेग घरआने से रोमियो और कापलूट घराने से जूलियट संबंध रखती थी। दोनों घराने में एक-दूसरे की बहुत कट्टर दुश्मनी थी। लेकिन रोमियो और जूलियट एक दूसरे से बेहद प्रेम करते थे। जब दोनों को लगा कि वह एक-दूसरे से नहीं मिल पाएंगे तो उन्होंने खुदकुशी कर ली।
Q रोमियो और जूलियट ने खुदकुशी क्यों की?
जूलियट रोमियो दोनों एक-दूसरे से से बेहद प्रेम करते थे। दोनों ने चोरी-छिपे शादी भी कर ली थी। जूलियट के पिता जब उसकी शादी किसी और से करने लगे तो उसने एक जड़ी बूटी पीकर मरने का नाटक किया ।रोमियो को जब जूलियट के मरने की खबर मिली तो उसने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी। जब जूलियट की मूर्छा टूटी और उसने देखा कि रोमियो ने सच में जहर खाकर मेरे लिए अपनी जान दे दी है तो वह भी तलवार से अपनी आत्महत्या कर लेती है।
PDF download
नीचे दिए गए print बटन पर क्लिक करें और save as pdf पर क्लिक करें।