Rok Sako To Rok Lo

Rok Sako To Rok Lo: Book Review, Summary and Quotes of Nick Vujicic

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Nick Vujicic द्वारा लिखीट “Unstoppable” का हिन्दी अनुवाद Rok Sako To Rok Lo बुक की review, summary और Quotes को आप सब से साझा करूंगा, जो आपको बहुत ही प्रेरणा देने वाली है।

Book Review

Rok Sako To Rok Lo “Unstoppable” का हिन्दी अनुवाद है, जिसे WOW publishing pvt. ltd. हिन्दी translate कर वितरण करने का जिम्मा उठाया है। इस किताब के माध्यम से निक अपने जीवन में घटी घटनाओं से प्रभावित होकर औरों को प्रेरणा देने की पहल की है। ताकि उन लोगों को वो सारी परेशानियों का सामना ना करना पड़े, जिसे निक से झेला है।

आप अक्सर उन लोगों की बातों को सिरे से खारिज कर देते हैं, जो बिना बे सिर-पैर की बातें करते हैं, पर आपको विश्वाश नहीं होगा कि बिना हाथ-पैर वाले निक की बातों को सुनने वाले लाखों लोग हैं। और निक उन सभी को प्रभावित करते हैं। उन्हे अपने प्रभु द्वारा दिखाया गया सच्चा मार्ग पर चलने को प्रेरित करते हैं।

“Rok Sako To Rok Lo” इन्ही सारी बातों और घटनाओं का भंडार है। जैसा की आप सब जानते हैं, कि निक के हाथ-पैर नहीं हैं, जिसके वजह से निक को अपने जीवन के शुरुआत में बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन निक के कभी हार नहीं मानी और उन सभी परेशानियों से एक-एक कर लड़ते हुए उस जीत हासिल की, जिसकी डंका निक पूरे देश-विदेश में घूमते हुए बजाते हैं, और लोगों को अपनी आत्म कथा से प्रेरित करते हैं।

निक की यह किताब विश्वाश और आस्था का सैलाब है। जिसमें सभी एक-एक कर बहते जा रहे हैं। अगर आप अपने जीवन में अपने जीवन से परेशान है, आपको कुछ समझ में नहीं आआ रहा है कि क्या करें या आप किसी के द्वारा सताये जा रहे हैं, या आप अपने द्वारा किये गए किसी ऐसे कर्म से घृणित हैं, तो आपको निक की यह किताब एक सतमार्ग दिखाएगी, जिसकी आपको अभी के लिए बहुत जरूरी है। आप इस किताब को एक बार अवश्य पढे।

निक के द्वारा लिखित इस पुस्तक का लक्ष्य यही है कि आपको फेथ इन एक्शन यानि कर्म की अटूट शक्ति पर विश्वाश करने के बारे में सही जानकारी साझा कर सके। जो निक ने अपनी अपंगता के बावजूद अपने हास्यास्पद किस्म के जीवन को रचने में सहायक रहा है।

Book summary

“Rok Sako To Rok Lo” नाम से पता चलता है कि विश्वाश करना और जो चाहते हैं, उसे हासिल करना। यह किताब अपने आप में, अपनी प्रतिभाओं और अपने उद्देश्य के बारे में, और सबसे बढ़कर, परमेश्वर के महान प्रेम और आपके जीवन के लिए उनकी दिव्य योजना में विश्वास रखने के बारे में है।

जन्म से ही बिना हाथ-पैर होने के बावजूद निक के माता-पिता ने उन्हे उसी तरह प्यार दिया, जिस तरह आम लड़कों के माता-पिता अपने बच्चों को प्यार देते हैं। लेकिन निक को अपने स्कूलों और कॉलेजों में उन बदमाश लड़कों का सामना खुद करना पड़ा। एक बार की तो ऐसा हुआ कि आत्महत्या करने की नौबत आ गई, निक ने बाथ तब में अपने को डुबो लिया लेकिन उन्हे चाहने वाले प्रभु ने ऐसा नहीं करने दिया। आज निक उन सभी परेशानियों से लड़ते हुए बड़े हो गए।

निक के माता-पिता उनकी ज्यादा ख्याल रखते थे ताकि निक को कहीं चोट न लग जाए लेकिन निक ने उनके सहारे जीना नहीं सीखा और बचपन में ही अपने जिद के कारण स्केटिंग करना, फुटबाल खेलना, स्विमिंग करना सिख लिया।

निक के इस कारनामें से उन्हे जानने वाले बहुत प्रभावित होते हैं कि निक ने अपने को ऐसा कैसे किया, कैसे अपने को उन सभी परेशानियों से बाहर निकाला, जिसमें अभी भी लाखों लोग फसे हुए हैं और परेशान होकर अंत में आत्महत्या कर अपने जीवन को त्याग देते हैं।

निक अपने जीवन में ऐसे बहुत सारे लोगों से मिले जो जन्म से ही उनके जैसे ही थे, किसी का हाथ नहीं था, तो किसी का पैर नहीं था, कोई-कोई बिल्कुल निक के जैसे ही था। उन सभी बच्चों के माता-पिता ने निक से मार्गदर्शन लेकर आपने बच्चे को इस दुनिया में आने दिया और निक को उनका प्रेरणादायक मानकर जीने का सहारा भी दिया।

निक ने उन सभी को अपने कार्य से प्रभावित कर प्रभु ईशा का ज्ञान का दर्शन देकर उन सभी को एक सच्चा मार्ग दिखाया और अपने साथ सामील कर वैसे ही और लोगों को जागरूक करने तथा जीने का एक उद्देश्य बताया।

दुनिया भर में लाखों लोग निक वुजिसिक के मुस्कुराते हुए चेहरे और प्रेरणादायक संदेश को पहचानते हैं। बिना हाथ या पैर के पैदा होने के बावजूद, निक की चुनौतियों ने उन्हें महान रोमांच, एक सार्थक और सार्थक करियर और प्यार भरे रिश्तों का आनंद लेने से नहीं रोका।

निक ने उन वादों पर ध्यान केंद्रित करके परीक्षणों और कठिनाइयों को दूर किया है जो उन्हें एक अद्वितीय और विशिष्ट उद्देश्य के लिए बनाए गए थे, कि उनके जीवन का मूल्य दूसरों के लिए एक उपहार है, और जीवन में निराशा और कठिन समय से कोई फर्क नहीं पड़ता, भगवान हमेशा मौजूद हैं . निक जीवन में अपनी सफलता का श्रेय उस शक्ति को देते हैं जो विश्वास के कार्य करने पर प्रकट होती है।

निक उन प्रतिकूलताओं और कठिन परिस्थितियों को संबोधित करते हैं जिनका सामना आज कई लोग करते हैं, जिनमें शामिल हैं:

• व्यक्तिगत संकट
• रिश्ते के मुद्दे
• करियर और नौकरी की चुनौतियाँ
• स्वास्थ्य और विकलांगता संबंधी चिंताएं
• आत्म-विनाशकारी विचार, भावनाएं और व्यसन
• धमकाना, उत्पीड़न, क्रूरता और असहिष्णुता
• शरीर, मन, हृदय और आत्मा में संतुलन
• दूसरों की सेवा

अपने स्वयं के जीवन की कहानियों और कई अन्य लोगों के अनुभवों के माध्यम से, निक बताते हैं कि “हास्यास्पद रूप से अच्छा जीवन” चाहने वाला कोई भी व्यक्ति इन मुद्दों पर प्रतिक्रिया दे सकता है और अजेय बन सकता है।

यह भी अवश्य पढे:-

कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश-

  • कर्म पर विश्वास करने का अर्थ है कि आप किसी पर भरोसा करने और किसी का भरोसा जीतने में विश्वास रखते हैं। आप स्वयं पर, अपनी प्रतिभा पर, अपने उद्देश्य पर, ईश्वर के प्रति प्रेम पर और सबसे अधिक अपने जीवन की देवीय योजना पर भरोसा रखते हैं।
  • आपके जीवन में निष्ठा, विश्वास और संकल्प का होना बहुत मायने रखता है लेकिन यदि आप उनके अनुसार कर्म नहीं करते तो उनका होन होना ना होना कोई मायने नहीं रखता। आप उन सभी बातों के आसपास अपना जीवन रख सकते हैं जिन पर आपको भरोसा है।
  • हमारे साथी हमें हमारी बातों से नहीं बल्कि हमारी करनी से परखते हैं। अगर आप एक अच्छी पत्नी और मां होने का दावा करती हैं तो आपको कई बार आपको अपने परिवार के हितों को अपने से ऊपर भी रखना पड़ सकता है। अगर आपको लगता है कि संसार के साथ हमें रचनात्मक प्रतिभा बांटना ही आपके जीवन का उद्देश्य है तो आपको आपके कामों से परखा जाएगा।
  • आपको अपनी कहीं बात पर चलकर दिखाना होगा अन्यथा आप दूसरों के सामने अपनी विश्वसनीयता खो देंगे या आपका स्वयं पर ही भरोसा नहीं रहेगा, क्योंकि आप स्वयं भी तो यही चाहेंगे कि आप जो कहते हैं, वही करें । अगर आप ऐसा ना करें तो आप कभी सार्थक और तालमेल भरा जीवन नहीं जी सकेंगे।
  • जब आप पूरे विश्वास और श्रद्धा के भाव के साथ यह मान लेते हैं कि आप अपना उद्देश्य पा लेंगे तो आप खुद को खोजने के पद पर कदम दर कदम आगे बढ़ते हैं। आप पाएंगे कि ईश्वर ने आपके जीवन के लिए जो सोच रखा है, उसकी तो आपने कभी कल्पना भी नहीं की थी।
  • जब आप सब से प्रेम करते हैं तो आपके लिए अपने विश्वास को कायम रखते हुए काम करना और भी आसान हो जाता है। मैं आपसे इतना प्रेम करता हूं कि मुझे आपकी परवाह है, मैं आपकी बात सुनना चाहता हूं, आपका हौसला और साहस बढ़ाना चाहता हूं।यह सब प्रेम की वजह से ही होता है।
  • हमारे पास असीम प्रेम करने की क्षमता होती है। हमें उस प्रेम भाव को सक्रिय करना होगा। यह केवल अपने ध्येय को पूरा करने के लिए नहीं होगा, इसके साथ ही हमें इस मुहिम में भी अपना योगदान देना होगा कि सारी दुनिया शांति और संतोष के साथ जी सके।

पात्र का चरित्र-चित्रण-

निक वुईचिक- निक अपने जन्म से बिना हाथ-पैर होने के बावजूद वो सभी काम करते हैं, जो शायद हाथ-पैर वाले भी ना करे। निक फुटबाल खेलते हैं, तैराकी करते हैं, और तो और स्केटिंग भी करते हैं। निक बहुत ही साहसिक, प्रेरक वक्ता, धर्म प्रचारक और एक सफल लेखक भी हैं। निक का दिल बहुत हो कोमल और मार्मिक है। वो लोगों को समझते हैं, और सच्ची राह दिखाते हैं।

कोट्स-

  • अगर आप इस दुनिया पर अपना प्रभाव छोड़ना चाहते हैं, तो आपको अपने विश्वास पर कार्य भी करना होगा।
  • आप अपने सपनों पर भरोसा रख सकते हैं पर उन्हें पूरा करने के लिए आपको कर्म तो करना ही होगा ।
  • आप अपनी प्रतिभा और योग्यता ऊपर विश्वास रख सकते हैं लेकिन यदि आपने उन्हें विकसित नहीं किया और उन्हें प्रयोग में नहीं लाया तो वे आपके किसी काम की नहीं है।
  • संघर्ष नहीं होगा तो प्रगति भी नहीं होंगी।
  • आपका चरित्र उन्ही चुनौतियों से बनता है, जिनका आप सामना करते हैं और पार उतरते हैं।
  • जब आप अपने भय का सामना करते हैं तो आपके साहस में बढ़ोत्तरी होती है।
  • अगर आप स्वयं को उसके भरोसे सौंप देंगे और उसकी रज़ा पर चलेंगे तो आपके सारे भय और संदेह भी छु-मंतर हो जाएंगे।
  • जब आप केवल समाधानों पर नज़र रखेंगे तो स्वयं ईश्वर आपको राह दिखाएगा।
  • जब आप अपने भरोसे और विश्वास को कायम रखते हुए कोई काम करते हैं तब आपको कोई बाधा रोक नहीं सकती, उस समय वे बाधाएं भी आपके लिए आगे बढ़ने और कुछ सीखने के अवसरों में बदल जाती हैं।
  • ईश्वर कभी गलती नहीं करता। उसके पास सदा हमारे लिए कोई न कोई योजना होती है।
  • आपको यह कभी नहीं मानना चाहिए कि आपका भय ही आपकी किस्मत हैं या आप एक बार गिरने के बाद दोबारा कभी उठ नहीं सकते।
  • अगर आपके पास विश्वाश है तो आपको किसी प्रमाण की आवश्यकता नहीं, आप इसके साथ ही जीते हैं।
  • अगर आपके भीतर आस्था और विश्वाश होगा तो अंधकार के बीच भी एक-एक कदम कर आगे बढ़ा जा सकता है।
  • यह जीवन ईश्वर की ओर से मिला उपहार है और आपको इसके लिए ईश्वर का आभारी होना है।
  • सबसे बड़ा खतरा तो वह है जब आपको लगने लगे कि आपको परमात्मा की जरूरत ही नहीं है।

pdf download

नीचे दिए गए print बटन पर क्लिक करें और save as pdf पर क्लिक करें।   

FAQ-

Q-निक वुजिसिक ने कितनी किताबें लिखी हैं?

निक वुजिसिक ने 6-7 किताबें लिखी हैं.

Q-निक वुजिसिक को किस लिए जाना जाता है?

निक वुजिकिक को ईसाई प्रचारक और प्रेरक वक्ता के लिए जाना जाता है।

Q-निक वुजिसिक की कहानी क्या है?

अपनी अपंगता के कारण जब निक स्कूल के बदमाश बच्चों द्वारा परेशान किया जाता था, जिससे तंग आकर निक ने आत्महत्या करने का प्रयास किया लेकिन प्रभु की इच्छा से उन्होंने ऐसा नहीं हुआ और आज के समय में अपने जैसे लोगों को जीने का उद्देश्य बताकर उन्हे जीना सिखाते हैं और उन लोगों के प्रति एक मुहिम चलाकर जागरूक भी करते हैं जो ऐसे लड़कों या लोगों को परेशान करते हैं।

Q-निक को किसने प्रेरित किया और उनके जीवन को बदलने में मदद की?

17 साल की उम्र में, उनका अपने हाई स्कूल के चौकीदार से एक प्रेरक मुलाक़ात हुई जिसने उनके जीवन को हमेशा के लिए बदल दिया। चौकीदार ने निक से कहा कि “तुम एक वक्ता बनने जा रहे हो”। चौकीदार ने निक में कुछ ऐसा देखा जो निक ने खुद नहीं देखा था और उसे अपनी कहानी साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Q- निक का जन्म कब हुआ था?

निक वुजिसिक का जन्म 1982 में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में दुष्का और बोरिस वुजिसिक के घर हुआ था। यद्यपि वह अन्यथा स्वस्थ बच्चा था, निक का जन्म बिना हाथ और पैर के हुआ था

दोस्तों के साथ साझा करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.