इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपसे Rich dad Poor dad की Book reviewके साथ-साथ Objective और summary in hindi के साथ-साथ Quotes और pdf download को भी साझा करेंगे।
Table of Contents
Rich dad Poor dad: Book review-
“Rich dad Poor dad” जापानी अमेरिकी लेखक रॉबर्ट कियोसाकी द्वारा लिखा गया एक अत्यंत ही महत्वपूर्ण किताब है। इस किताब को पढ़ने मात्र से आप न सिर्फ एक अमीर बन सकते हैं, बल्कि जब तक आप जीवित रहेंगे तब तक आप अमीर बने रह सकते हैं।
यह किताब साबित करती है कि अमीर बनने के लिए ज्यादा पैसा कमाने की जरूरत नहीं है। जरूरत है, उस कमाए हुए पैसे कि सही इस्तेमाल कीए जाने पर। आप अपने कमाए हुए पैसे का इस्तेमाल किस तरह करते हैं, यह निर्धारित करता है कि आप अमीर बन रहे हैं या आने वाले कुछ दिनों में एक गरीब की मौत मारने की ओर।
जिसके पास रहने को घर है, कार है लेकिन उससे ज्यादा कर्ज भी आप सर है, जो आपके मृत्यु के बाद आपके घर-बार को नीलाम कर पैसा वसूल कर लिया जाएगा।
यह किताब बहुत ही स्पष्ट शब्दों में बताती है कि आप पैसों के लिए काम न करें बल्कि अपने पैसों का इस तरह इस्तेमाल करें कि आपका पैसा आपके लिए काम करें। दूसरों के नज़र मेन अमीर बनने से अच्छा है कि अपने लिए अमीर बने। आप लोन लेकर घर और कार लेने से अच्छा है कि आप स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड, या कहीं कोई छोटी प्रापर्टी खरीदने का प्रयास करें न की एक महंगी कार ।
रॉबर्ट कियोसाकी यह भी कहते हैं कि लोगों के वित्तीय संघर्ष का मुख्य कारण यह है कि उन्होंने स्कूल में कई साल गुज़ारने के बाद भी पैसों के बारे में कुछ नहीं सीखा। इसका नतीजा यह होता है कि वे पैसों के लिए कां करना तो सिख जाते हैं…. लेकिन यह कभी नहीं सिख पाते कि पैसा उनके लिए किस तरह काम करता कर सकता है।
मैने इस किताब को पढ़ने के बाद यह अपने आप से वादा किया है कि मैं इसके बताए नक्शे कदम पर चलूँगा। और आने वाले कुछ दिनों एक अमीर व्यक्ति बनूँगा, जो शादियों तक बरकरार रहेगा।
अब आपकी बारी है.. आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
पाठक! कृपया ध्यान दें:- Alchemist: book review, summary in hindi
Objective of Rich dad Poor dad
- यह मिथक तोड़ती है कि अमीर बनने के लिए ज़्यादा कमाना जरूरी है।
- यह साबित करती है कि आपका घर कोई संपत्ति नहीं है।
- यह माता-पिता को बताती है कि पैसे के बारे में उनके बच्चों को स्कूल में कुछ नहीं सिखाया जाता और इसलिए उन्हे स्कूल के भरोसे नहीं बैठना चाहिए।
- माता-पिता को बताती है कि संपत्ति क्या है और दायित्व क्या है।
- आपको यह सिखाती है कि भविष्य की आर्थिक सफलता के लिए अपने बच्चों को क्या सिखाने या बताने की जरूरत हैं।
Rich dad Poor dad: Summary in hindi
Overview
रॉबर्ट अपने थ्योरी को बताने के लिए अपने बचपन और अपने पिता, जो कि एक शिक्षक हैं, तथा अपने दोस्त माइक और उसके बिसनेस मैन पिता के माध्यम से समझाने की कोशिश की है। रॉबर्ट अपने पिता को पुअर डैड और अपने दोस्त के पिता को अमीर डैड से संबोधित करते हैं।
रॉबर्ट बताते हैं कि उनके पिता एक शिक्षक होने के नाते वह हमेशा मुझे एक अच्छी शिक्षा लेने को प्रेरित करते रहते हैं, ताकि मुझे किसी अच्छे कंपनी में एक अच्छे सैलरी पर नौकरी मिल सके। तो वहीं अमीर डैड माइक के साथ-साथ मुझसे अपने व्यापार और फाइनेंशियल के बारे में जानकारी साझा करते हैं।
मेरे पिता पैसे के लिए काम करने को कहते है, अच्छी-अच्छी डिग्रियाँ हासिल करने के लिए कहते हैं तो ताकि मुझे एक आने वाले दिनों में अच्छी तनख्वाह मिल सकें तो वहीं अमीर डैडी माइक और मुझे यह बताते हैं कि मुझे पैसे के लिए नहीं बल्कि पैसों को अपने लिए काम पर लगाना चाहिए। ताकि वो तुम्हें किसी भी त्रासदी से बचा सकें।
पाठक! कृपया ध्यान दें:- Ikigai: book review, summary in hindi
रॉबर्ट ने इस किताब को पउरा करने के लिए अपने बचपन से लेकर एक आमिर बनने तक के उँ सभी रास्तों और उँ रास्तों पर चलने के लिए सभी नियम-कानूनों को साझा किया है, जिसे आप आसानी से उनके मार्गदर्शन में आप भी अमीर बन सकते हैं।
रॉबर्ट जब अपने आमिर डैडी से पूछते हैं कि मेरे पिता इतना ज्यादा पढ़ा-लिखा होने के बावजूद आपके जितना अमीर नहीं है, बल्कि आपने उनके मुकाबले उतनी डिग्रियाँ भी हासिल नहीं की हैं। अमीर डैडी रॉबर्ट और माइक को यह बताने के लिए छः सबक(अध्याय) के माध्यम से बताया है।
- आमिर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते।
- पैसे की समझ क्यों सिखानी जानी चाहिए?
- अपने काम से काम रखो।
- टैक्स का इतिहास और कॉर्पोरेशन की ताकत।
- आमिर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं।
- सीखने के लिए कां करें-पैसे के लिए काम न करें।
पाठक! कृपया ध्यान दें:- Rok Sako To Rok Lo: Book Review, Summary in hindi
आमिर लोग पैसे के लिए काम नहीं करते।
जिंदगी के सबसे बड़े जाल से बचना-
अच्छा होगा कि तुम बचपन से ही यह सोचना शुरू कर दो। तुम अब ज़िंदगी के सबसे बड़े सबक को दख रहे हो। अगर तुम इस सबक को सिख लेते हो, तो तुम बहुत ज़्यादा आज़ादी और सुरक्षा भरी ज़िंदगी का सुख ले सकते हो। अगर तुम यह सबक नहीं सिख पाते हो, तो तुम भी पार्क में खेल रहे और लोगों की तरह बन जाओगे, जो बहुत ज़्यादा मेहनत करते हैं, परंतु उसके बदले उन्हे बहुत कम पैसे मिलते हैं।
वे नौकरी की सुरक्षा के मोह में फसे रहते हैं। हर साल मिलने वाली तीन हफ्ते की छुट्टियाँ और साठ साल तक कां करते रहने के बाद मिलने वाली थोड़ी सी पेंशन का सपना देखते रहते हैं।
वह देखना जो दूसरे नहीं देख पाते-
काम करते रहना चाहिए। अच्छा होगा कि आप महीने के अंत में मिलने वाली थोड़ी सी सैलरी के लिए काम करें। उससे अच्छा होगा कि आप उसे भूल जाए और अपने काम ईमानदारी के साथ करते रहें। जब आप ऐसा करने में सफल हो जाएंगे तो आपकी ज़िंदगी आसान हो जाएगी। आप अपने दिमाग का इस्तेमाल करें। जल्द ही आपका दीमाग पैसे कमाने के दूसरे तरीके को ढूँढ़ लेगा।
आप उन तरीकों से इस नौकरी से ज़्यादा कमा लोगे। आप ऐसी चीज़े देख पाओगे जो दूसरे नहीं देख पाते। मौके उनकी नाक के नीचे होते हैं। फिर भी ज़्यादातर लोग इन मौकों को कभी नहीं देख पाते। इसका कारण यह है कि वे पैसे और सुरक्षा दोनों ढूंढते हैं।
पाठक! कृपया ध्यान दें:- One of The Best Motivational Book summary in Hindi
पैसों की समझ क्यों सिखानी चाहिए?-
आपने अपने आस-पास के ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा या बहुत से ऐसे लोगों के बारे में सुना होगा, जो कल अमीर थे लेकिन आज आपके मुहल्ले या गांव के निहायती गरीब हैं। बीते हुए कल में उनके पास वो सारी चीजे थी, जिनके लिए आज आप तरस रहे हैं लेकिन आज उन्हे घर में खाने के भी लाले पड़े हैं। इसलिए सबसे जरूरी है कि आपको पैसों की समझ होनी चाहिए।
आप इसे दो तरीके से समझ सकते हैं।
Assets | Liabilities |
सोना-चांदी | टेलीविजन |
म्यूचुअल फंड | कार |
बॉन्ड | फ्रिज |
स्टॉक | मोबाईल |
प्रॉपर्टी | घड़ी |
Asset (ऐसेट)- ऐसेट में वह सभी चीजें आती हैं, जो आने वाले दिनों में आपके लिए अपने कीमत को बढ़ाती हैं। जैसे सोना-चांदी, म्यूचुअल फंड, सरकारी बॉन्ड या स्टॉक मार्केट में निवेश। आप प्रॉपर्टी की खरीदफ़रोख्त भी कर सकते हैं।
Liabilities (लाईबिलिटीज़) – लाईबिलिटीज़ में वह सभी चीजें आती हैं, जिसे आज के समय में खरीदने के बाद आने वाले दिनों में उसके दाम घटने ही वाले हैं। जैसे कार, मोबाईल,स्मार्ट टेलीविज़न…. इत्यादि।
Liabilities में सोने का सुहागा होने का कां करता है, जब इसे आप अपने क्रेडिट कार्ड से ले लेते हैं। एक तो उसका अधिक ब्याज पर लॉन भरो और दूसरे उसके दाम भी कम होते जा रहे हैं।
पाठक! कृपया ध्यान दें:- memory how to develop and use it book summary in hindi
आप अपने काम से काम रखों-
अपने कां से कां रखना शुरू करें। दिन की नौकरी करते रहें, परंतु असली संपत्तियों को खरीदना भी शुरू कर दें। परंतु ऐसे दायित्वों या व्यक्तिगत चीजों से बचें जिनकी कीमत एक बार घर लाने पर कम हो जाए। आप जिस क्षण एक नई कार शोरूम से बाहर ले जाते हैं, उसकी कीमत 25 फीसदी कम हो जाती है। यह सच्चि संपत्ति नहीं है, हालांकि आपके बैंकर भी इसे संपत्ति मानते हैं।
टैक्स और कॉर्पोरेशन की ताकत-
आप अपने पैसे अपनी संपत्ति पर सरकार द्वारा लगाए जा रहे टैक्स से कॉर्पोरेशन की मदद से बचा सकते हैं। यह कोई संस्था नहीं है। बल्कि यह एक नियम-कानून की किताब है। जिसका सही इस्तेमाल कर आप अपने टैक्स बचा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने लिएएक वकील हायर करना होगा, जो आपसे एक मोटी रकम लेगा लेकिन वह आपके लिए सरकार द्वारा दिए जा एक मोटी रकम से बचत भी करेगा।
कॉर्पोरेशन के मालिक अमीर लोग | कॉर्पोरेशन के लिए कां करने वाले कर्मचारी |
कमाते हैं। | कमाते हैं। |
खर्च करते हैं। | टैक्स चुकाते हैं। |
टैक्स चुकाते हैं। | खर्च करते हैं। |
पाठक! कृपया ध्यान दें:- Atomic Habits Short Book summary in Hindi
अमीर लोग पैसे का आविष्कार करते हैं-
मज़बूत वित्तीय नींव की मदद से आप किस तरह एक छोटी सी रकम को बड़ी रकम में बदल सकते हैं । वित्तीय बुद्धि चार मुख्य तकनीकी दक्षताओं से मिलकर नानाते हैं:
- वित्तीय साक्षरता।
- निवेश की रणनीति।
- बाज़ार की मांग की पूर्ति। जैसे- अलैगजेंडर ग्राहम बेल ने बाज़ार को वह दिया जो इसे चाहिए था। यही बिल गेट्स ने भी किया। यह मौका भी बाज़ार ने दिया था कि 20,000 डॉलर में कोई मकान खरीदकर उसे 60,000 डॉलर में बेच दिया जाए, जबकि उसकी असली कीमत 75,000 डॉलर थी। कोई खरीद रहा था, कोई बेच रहा था।
- कानून, अकाउंटिंग, कॉर्पोरेट, स्टेट और नेशनल कानूनों और नीतियों के बारे में जागरूकता। हमेशा नियमों में रहकर अपना कां करना चाहिए।
अगर आप पैसे का आविष्कार करना चाहते हैं तो आपमें यह मूलभूत आधारशिला होनी चाहिए या इन दक्षताओं का समन्वय होना चाहिए, चाहे आप ऐसा छोटे घर, बड़े अपार्टमेंट्स, कंपनियां स्टॉक, बॉन्ड, म्यूचुअल फंड, बहुमूल्य धातुओं, खरीदकर करें या इसी किस्म का कोई दूसरा काम करें।
पाठक! कृपया ध्यान दें:- Time Management book summary in Hindi
सीखने के लिए काम करें न कि पैसे के लिए-
एक डरावनी मैनेजमेंट थ्योरी है, “कां करने वाले इसलिए कड़ी मेहनत करते हैं ताकि उन्हे नौकरी से न निकाला जाए। और मालिक केवल इतना देते हैं ताकि कां करने वाले छोड़कर न चले जाएँ।” और अगर आप ज़्यादातर कंपनियों की सैलरी देखें तो आप पाएंगे कि इस बात में थोड़ी-बहुत सच्चाई तो है।
इसका कुल परिणाम यह होता है कि ज्यादातर कर्मचारी आगे नहीं बढ़ पाते। वे वही करते हैं जो उन्हे सिखाया जाता है: “सुरक्षित नौकरी खोज लो।“ ज़्यादातर कां करने वाले कम समय के पुरस्कारों जैसे वेतन और दूसरे फ़ायदों के लिए कां करते हैं, परंतु दीर्घकालीन दृष्टि से यह उनके घाटे का सौदा साबित होता है।
इसके बजाए मैं युवा लोगों को यही सलाह दूंगा कि नौकरी खोजते समय वे इस बात पर कम ध्यान दें कि वे कितना कमा रहे हैं और इस बात पर ज़्यादा ध्यान दें कि वे कितना सिख रहे हैं। रास्ते पर आगे की तरफ देखकर यह तय करें कि किसी खास प्रोफेशन को चुनने के पहले और चूहा दौड़ में फँसने से पहले वे कितनी दक्षताओं में पारंगत होना चाहते हैं।
पाठक! कृपया ध्यान दें:- The Psychology of Money Book Summary in Hindi
Rich dad Poor dad: cash flow pattern –
Poor Man cash flow pattern

Medium Man cash flow pattern

Rich man cash flow pattern

Rich dad Poor dad: Quotes
दिमाग दुनिया का सबसे ताकतवर कंप्यूटर है।
Rich dad Poor dad: रॉबर्ट कियोसाकी
दिमागी कसरत करने से यह हर रोज तेज होता है।
Rich dad Poor dad: रॉबर्ट कियोसाकी
टैक्स उन लोगों को सजा देता है जो उत्पादन करते हैं और उन लोगों को इनाम देता है जो उत्पादन नहीं करते।
Rich dad Poor dad: रॉबर्ट कियोसाकी
आदमी को आर्थिक रूप से सक्षम होना चाहिए।
Rich dad Poor dad: रॉबर्ट कियोसाकी
दरअसल लोग अपने विचारों से ही अपने जीवन को दिशा देते हैं।
Rich dad Poor dad: रॉबर्ट कियोसाकी
हमें अपने विचारों और अपनी अभिव्यक्ति पर ध्यान देना चाहिए।
Rich dad Poor dad: रॉबर्ट कियोसाकी
FAQ
Q रिच डैड पुअर डैड के लेखक कौन है?
रॉबर्ट कोयोसाकी रिच डैड पुअर डैड के लेखक हैं।
Q रिच डैड पुअर डैड किसे पढ़ना चाहिए?
अगर आप फाइनेंशियल समस्याओं से जूझ रहे हैं, यदि आप निम्न स्तर से ऊपर उठना चाहते हैं, यदि अमीर बनना चाहते हैं तो रिच डैड पुअर डैड आपका मार्गदर्शन करेगी।
Q रिच डैड पुअर डैड किसे नहीं पढ़ना चाहिए?
यदि आपको पैसा कमाना चोरी, बदमाशी लगता है, और आप मेहनत करने से या रिष्क लेने से कतराते हैं तो यह किताब आपके लिए नहीं है।
Q रिच डैड पुअर डैड का संक्षेप वर्णन क्या है?
पैसे की सही समझ, उसका उपयोग, कमाने का तरीका, गरीबी से आज़ादी, रिष्क लेने की चाहत, और वित्तीय भविष्य पर नियंत्रण करना ही इसका मुख्य उद्देश है।
Q रॉबर्ट कियोसाकी ने रिच डैड पुअर डैड क्यों लिखी?
पैसे की सही समझ, उसका उपयोग, कमाने का तरीका, गरीबी से आज़ादी, रिष्क लेने की चाहत, और वित्तीय भविष्य पर नियंत्रण करने के लिए रॉबर्ट कियोसाकी ने इस किताब को लिखा है।
pdf download
नीचे दिए गए print बटन पर क्लिक करें और save as pdf पर क्लिक करें।