इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपसे नोवोनील चक्रवर्ती द्वारा लिखित Stranger Trilogy Book 2 का book review के साथ-साथ summary in hindi भी साझा करेंगे। नोवोनील चक्रवर्ती द्वारा लिखी गई किताब मिस्ट्री और रोमांस बेस्ड है।

Table of Contents
Book Review
Novoneel Chakraborty द्वारा लिखित “साथ रहना, अजनबी”, stranger trilogy का दूसरा भाग है। पहला भाग “कौन हो तुम, अजनबी” है। जिसे हिन्दी मे अनु सिंह चौधरी ने अनुवाद किया है। अगर आपने पहला भाग नहीं पढ़ी है तो आपको पहले उसे पढ़ लेना चाहिए अथवा आपको इससे कुछ भी हवा नहीं लगेगा। और निराशा होंगी।
यह किताब मिस्ट्री, थ्रीलर और रोमांस का तड़का लगाती है। जिसकी खुशबू आपके नाक को पहुचती है तो आप भी बिना छिके रह नहीं पाएंगे। कहानी के पहले भाग मे नोवोनील ने जो सवाल पाठकों के मन मे छोड़ा था, दूसरा भाग पढ़ने के बाद भी वही बरकरार है। बल्कि एक-दो और सवाल आकर जुड़ गए हैं।
जो आपको तीसरे भाग के तरफ बड़े ही तेजी गति से मोड़ देते हैं। बात करे अगर stranger trilogy के दूसरे भाग यानि साथ रहना अजनबी की पूरी कहानी मे अजनबी रिवाना को अपने इशारे पर नचाता रहता है। ऐसा लगता है कि रिवाना का शोषण करता है। वहाँ नहीं जाओ, ये मत करो, अपनी नोकरी छोड़ दो। अपने अकाउंट के बचे पैसे किसी बुजुर्ग को दान कर दो।
रिवाना अभी अपने प्यार को बचाने की कोशिश करती रहती है कि अजनबी उसके सामने एक हीया नाम की लड़की को सामने लाता है, जो आत्महत्या कर चुकी होती है। अब रिवाना हिया के बारे मे पता करने लगती है कि उसका हिआ के साथ क्या संबंध है। हिया का अजनबी के साथ क्या संबंध है? इस सब सवालों का जवाब के लिए आपको एक बार किताब को पढ़ना ही होगा। जिसका सफर करना बहुत ही रोचक है।
Summary of Stranger Trilogy Book 2 in Hindi by Novoneel Chakraborty
कहानी की शुरुआत रिवाना के घर से होती है जहां रिवाना अचानक से पहुचकर अपनी माँ को चकित कर देती है। और तुरंत अपने कमरे मे पहुच कर दराजों को खोल-खोल कर स्क्रेपबुक की तलास करने लगती है, जिसमे रिवाना हिया चौधरी के बारे मे कुछ जानकारी इकट्ठा की होती है।
स्क्रेपबुक नहीं मिलने पर माँ से पूछती है लेकिन वो भी यही कहती है कि उसने वहीं रखा जहां पहले रखा हुआ था। स्क्रेपबुक नहीं मिलने पर रिवाना को अजनबी पर शक होता है और वो शांत हो जाती है। शाम को अपने कॉलेज के एक दोस्त पूजा से मिलती है, जिसने बताया था कि हिया ने खुदकुशी कर ली।
पूजा हिया के बारे मे और कुछ बताने से कतराती है। जिसे रिवाना और प्रेशर नहीं देती। जब रिवाना को हिया के बारे मे ज्यादा कुछ जानने को नहीं मिलता तो वापस मुंबई को लौट जाती है। रिवाना जब डैनी के कमरे पर पहुचती है तो नित्या को उसके साथ देख कर घबरा जाती है।
उसे अच्छा नहीं लगता है। ये बात डैनी को भी महसूस होता है लेकिन डैनी ये कहते हुए रिवाना को समझाता है कि उसका ब्रेकप होने के बाद वो डिप्रेशन मे थी और उसने आत्महत्या करने की कोशिश की तो थोड़ा उसे संभालना पड़ा।
रिवाना डैनी को समझाती है लेकिन नित्या द्वारा डैनी के करीब आते हुए देखकर बिल्कुल बर्दास्त नहीं कर पाती और डैनी से झगड़ा करने के बाद उसके कमरे को छोड़ कर वापस अपने चचेरी बहन मेघना के कमरे पर चली जाती है। उस दौरान उसे बहुत ही अकेला महसूस होता है और अजनबी को याद करती है। लेकिन वो जानती है कि पुलिस केस की वजह से उसने भी दूरी बना ली है।
रिवाना कांबले से मिलकर केस को वापस ले लेती है और अजनबी को उन सारे नंबर पर मैसेज डाल देती है, जिन पर कभी अजनबी उसे मैसेज भेजा करता था लेकिन कदग जवाब नहीं मिलने बहुत ही हतास होती है उसे धमकी भरा मैसेज भेजती है कि अगर उसने उसे बात नहीं किया तो आत्महत्या कर लेगी। इस प्रकार अजनबी उससे संपर्क साधने लगता है। और फिर उससे बात-चित शुरू हो जाती है।
मेघना और उसके नए बॉयफ्रेंड के बीच प्यार की अति को देखकर रिवाना को एक नए दूसरे कमरे पर शिफ्ट होना पड़ता है। जहां उसकी मुलाकात तीस्ता से होती है। कुछ दिन बाद तीस्ता का मंगेतर उससे मिलने आता है तो पता चलता है कि वो एकांश है, रिवाना का एक्स। तीस्ता की गैरमौजूदगी मे जब दोनों एक-दूसरे को देखते हैं तो अपने आपको एक होने से रोक नहीं पाते।
तीस्ता के आने के बाद रिवाना को अपने पर गिल्टी महसूस होता है और उसे समझ मे ही नहीं आता कि वो क्या करे? डैनी का फोन आता है और कहता है कि नित्या कमरे से चली गई तो रिवाना खुश होती है और उससे मिलने चली जाती है।
अजनबी की रिवाना को कॉल आता है और कहता है कि उसे अपनी नौकरी को छोड़ देना चाहिए लेकिन रिवाना हर बार की तरह इस बार भी उसकी बात को नकार देती हैकि एक दिन अचानक रिवाना के मेल से कंपनी के एचआर को एक अश्लील वीडियो का मेल जाता है।
जिसके बारे मे रिवाना को पता ही नहीं होता। एचआर द्वारा जब रिवाना को पता चलता है तो वह डर जाती है और इससे पहले की एचआर कुछ और कर पता जल्दी से उस मैसेज को परमानेंटली डिलीट कर देती है। अजनबी से बात करने पर वो कहता है कि अगर उसने अपनी जॉब नहीं छोड़ी तो मैसेज के साथ उस रात का वीडियो भी भेज देगा। जिसके कारण रिवाना को जॉब छोड़ना पड़ता है।
जॉब छोड़ने के बाद रिवाना को अजनबी का फिर मैसेज आता है कि तुम्हारे खाते मे जीतने भी पैसे हैं, उतने का एक चेक साइन कर एक बुजुर्ग दम्पत्ति को देना होगा। रिवाना ऐसा नहीं करना चाहती लेकिन अब अपनी इज्जत और उस अजनबी के डर के कारण अपने दोस्त डैनी के साथ बूढ़े दमपत्ति को चेक दे देती है। उस बूढ़े दमपत्ति से बात-चित के दौरान रिवाना को उनपर त्रास आता है कि उनका बेटा एक एक्सीडेंट मे मर चुका है और उन्हे पता भी नहीं है।
अजनबी द्वारा उन्हे खर्चे के लिए ऐसे ही पैसे भेजे जाते हैं। लौटते वक्त रिवाना को अजनबी के प्रति थोड़ा प्यार भी आता है। नौकरी और पैसा जाने के बाद रिवाना मायूस तो होती है लेकिन अजनबी की मदद से उसे एक दूसरे कंपनी मे जॉब मिल जाती है और उसे पिछले सैलरी से 45 प्रतिशत ज्यादा मिलता है। रिवाना खुश होती है। जब ये बात डैनी को बताती है तो खुश होता है और डैनी भी उसे एक फिल्म मे ब्रेक मिलने की खबर देता है। दोनों बहुत खुश होते और रात को मिलकर एन्जॉय करते हैं।
आफिस मे उसे अपने एचआर आर्घो को देख कर उसे बड़ा ही आश्चर्य होता है क्योंकी हीया चौधरी के फेसबूक पेज पर कमेंट पर सिवाय आर्घो चौधरी के कोई और नहीं था। रिवाना कई बार उसका पीछा करती है ये जानने के लिए की कही आर्घो चौधरी ही तो वो अजनबी नहीं है। क्योंकी उसके शरीर से भी वही परफ्यूम की गंध आती रहती है।
अजनबी के तरफ से रिवाना को ये धमकी आता है कि उसे डैनी को तीस्ता के मंगेतर होने के बाद अपने और एकांश के बीच प्यार को बता दे। लेकिन रिवाना अपने प्यार को बिखर जाने के कारण डरती है और हिम्मत नहीं जुटा पाती है। तीस्ता का तबीयत खराब होने के कारण वो अपने घर चली जाती है और एकांश द्वारा कमरे की चाबी भेजवा देती है।
एकांश तीस्ता के बारे मे सोच कर बहुत रोता है, जिसे देख कर रिवाना को थोड़ा ठीक तो लगता है फिर भी वो अपने आप को रोक नहीं पाती है और हमदर्दी जताती है। कॉलेज से डिग्री वितरण को लेकर बुलावा आने के कारण रिवाना को एकांश के साथ घर को जाना पड़ता है। उसे ये बात और दिलचस्प लगती है कि हिया चौधरी के बारे मे वो कुछ पता लगा सकती है।
कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश-
- आप जब शादी शुदा महसूस करने लगे तभी खुद को शादी शुदा मान लेना चाहिए। और अगर आप किसी के साथ एक रिश्ते मे बांधने को तैयार नहीं है तो फिर कोई भी रीति-रिवाज आपको उस बंधन मे बांध नहीं पाएगा।
- उम्र का एक मोड ऐसा भी आता है कि आप अपने मा -बाप से सब कुछ नहीं कह सकते, चाहे आप उनसे कितने ही करीब क्यों न हो । बड़े होने के बाद आपको अपना जहर आप ही पिना पड़ता है ।
- अगर तुम्हें अभी तक अहसास नहीं हुआ तो मैं तुम्हें बता दु : जब एन्सन को ये समझ आ जाए कि सामने वाला उससे झूठ बॉल सकता है तो ये “यकीन ” निहायत ही खोखली बात लगती है ।
- रिवाना का पीछा कर रहे लड़कों से भीड़ जाना – बाईक के नजदीक पहुचते ही रिवाना उन लड़कों की ओर देखाकर मुस्कुराई ।दोनों लड़के हैरानी से उसकी ओर देखने लगे । इससे पहले कि उन्हे कुछ होश भी आता , रिवाना ने छतरी को बाईक के पिछले वाले चक्के के भीतर घुसा दिया छाता टूट गया लेकिन बाईक का संतुलन भी बिगड़ गया और दोनों लड़के सड़क पर गिर गए ।
- लोग सोचते है कि किसी दूसरे के साथ सोना , उसे चूमना या इस तरह की कोई हरकत धोखेबाजी होती है । गलत। एकदम गलत । धोखा तो तब होता है जब आप किसी और की वजह से किसी और के प्रति वफादार बनने की कोशिश कर रहे होते है जब आपको ये लगता है कि आपके पास दूसरा ऑप्शन है । ये अहसास – किसी दूसरे ऑप्शन के होने का अहसास – ही धोखेबाजी है ।
- कुछ गालियां सुरक्षित लगती है , इसलिए हमे आकर्षित करती है , लेकिन हम ये नहीं जानते कि वो गालियां हमे व्यस्त हाईवे तक लेकर जाने वाली है । और तभी हमे ये फैसला लेना होता है कि हाईवे पार करना है या नहीं ।
- जब आप एक सैलानी होते है तो आपको एक नए शहर की सारी बातें अच्छी लगती है , लेकिन अगर आप वह रहने लग जाए तो सब कुछ उबाऊ लगने लगता है ।10- आप चाहे किसी से कितना भी प्यार क्यों न करते हो , रिश्ते मे खटास आही जाती है ।
- हम सड़क को देखकर बहुत सारी बाते खुद ही अनुमान लगा लेते है । लेकिन ये अनुमान हमे, हमारी जिंदगी को बांधते है तुम्हें जिंदगी की सड़क पर चल कर देखना होगा कि जिंदगी तुम्हें क्या देती है ।
- प्यार लगाव है , मिनी । लगाव समझती हो ? ये वो बेड़ि है जिससे तुम खुद को आज़ाद भी कर लो, या तुम्हें लगे भी कि तुमने खुद को एससे आज़ाद कर लिया है तो इसके नीसान तुम्हारी कब्र तक साथ जाते है ।
- तुम किसी से खुद को जोड़ते हो या फिर उसकी और आकर्षित होते हो तो एक का सच दूसरे का झूठ बन जाता है , कम से कम तब तक जब तक दोनों एक दुसरे से सच छुपा रहे हो ।
Quotes
किसी भी आदमी के जिंदगी मे दूसरी लड़की का होना रिश्ते को बर्बाद ही करता है ।
Stranger Trilogy Book 2 by Novoneel Chakraborty.
लोग समझते नहीं है शायद , लेकिन दिल का टूटना वो तकलीफ है जो धीरे-धीरे एक बीमारी मे तबदिल हो जाता है।
Stranger Trilogy Book 2 by Novoneel Chakraborty.
हम डर के ही अपने लिए मुश्किले बढ़ा देते हैं ।
Stranger Trilogy Book 2 by Novoneel Chakraborty.
कई बार दूरी उन बातों पर रोशनी डालती है, जिन बातों पर नजदीक रहते हुए हमारी नजर नहीं पड़ती
Stranger Trilogy Book 2 by Novoneel Chakraborty.
पात्रों का चरित्र-चित्रण-
तीस्ता- तीस्ता रिवाना की नई रूम-पार्टनर है और कोलकाता से है । जो बीस-बाईस साल की दुबली-पतली मासूम लड़की है लेकिन उसके चेहरे पर एक चमक थी। तीस्ता एक स्टैनचार्ट के लिए कां करती है और उसकी सगाई हो चुकी है।
FAQ
हिया चौधरी ने खुदकुशी क्यों की?
रिवाना, ईशिता और कहानी के हिसाब से उस अजनबी ने हिया का पीछा किया और रिवाना की तरह उसका कोई वीडियो या फिर किसी और तरह से ब्लैकमेल करता होगा उआर कुछ करने को कहता होगा। जिसे हिया नहीं कर पी और डर के कारण उसने खुदकुशी करना सही समझ।
आर्घो चौधरी कौन है?
आर्घो चौधरी रिवाना के मुताबिक हीया का भाई है। और उसके नए कम्पनी का एचआर भी है। जिसके ऊपर अजनबी के होने का भी शक है।
क्या रिवाना डैनी से शादी करेगी या एकांश से?
कहानी ऐसा मोड ले रही है कि तीस्ता के मरने के बाद एकांश, रिवाना के करीब आआ जाएगा। जिसके कारण ईशिता भी अपने पुराने प्यार को पाने के लिए डैनी के रास्ते से घूम जाएगी।
अजनबी कौन है?
यही जानने के लिए आपको stranger trilogy ka तीसरा पार्ट पढ़ना पड़ेगा।
Shandaar jabarjast Indabad
jio lal