Review, Summary, Quotes And pdf of George Orwell 1984 Book in Hindi Download. जार्ज आर्वेल द्वारा लिखित विवादास्पद पुस्तक,1984 तानाशाही, साम्यवादी और अन्य अधिनायकवादी ताकतों के विरुद्ध एक निर्भीक आवाज है।
Table of Contents
Review
रचनाकार समाज में अपनी रचना दो मकसद से लाते हैं, पहला-अपनी कला दिखाने के लिए और दूसरा-समाज में घुमड़ रही परेशानियों से अवगत कराने के लिए. जो समाज को अपनी खुली आँखों से भी नही दिखता। अब चाहे वो, चित्रकार हो, लेखक हो या आज के ज़माने का चलचित्र। अगर बात करे, अपने देश के कुछ साहित्य रचनाकारों की तो मुंशी प्रेमचंद्र, रवींद्र नाथ टैगोर…. और पश्चिमी चित्रकार लियोनार्डो द विंची। इन सब ने अपने जमाने में अपनी महत्वपूर्ण रचना से लोगों को समाज में चल रही विडंबनाओं से भाली-भांति अवगत कराया।
लेकिन जार्ज आर्वेल की बात अलग है। जार्ज ने आने वाले दिनों में होने वाले घटनाओं का जिक्र किया। शायद उस समय किसी ने सोचा भी नहीं होगा। जार्ज आर्वेल द्वारा लिखी गई 1984, उस समय की राजनीतिक संरचना की कड़ी आलोचक है। जिसके वजह से जार्ज एक चर्चित हस्ती बन गए थे और खूब वाहवाही बटोरी। जार्ज की दूरदर्शी सोच ने खुली आँखों वाले अंधों को ऐसा घटना से अवगत कराया कि एक बार को वो सोचने-विचारणे पर मजबूर हो गए।
आर्वेल के काम की पहचान उनकी सरलता, विचारशीलता और समझ से होती है। 1984 में मुख्यतः आतंक राज और व्यंग्य शैली आपको पढ़ने को मिलेगी। जार्ज ने अपनी बहुत दक्षता दर्शाते हुए एक ही रचना में कई विषयों पर लेख लिखे- जैसे गैर फासीवाद, लोकतान्त्रिक समाजवाद, एकलवाद या अधिनायक और स्टालिन के वामपंथ का विरोध करने वालों पर।
अगर आप जार्ज की इस किताब को पढ़ना चाहते हैं, तो हो सकता है आपके लिए एक बोरिंग किताब लगे। लेकिन ऐसा नहीं है। इसे इतने सिरियस और इतने गहन तरीके से लिखा गया है कि आपके लिए थोड़ा कठिन होगा। आप इसे थोड़ा आराम से और ब्रेक लेकर पढे। लेकिन जरूर पढे।
अगर साधारण तौर पर कहे तो 1984, एक सत्ताधारी पार्टी को अपने सत्ता बनाए रखने के लिए की है। जो ओशिनिया (एक काल्पनिक देश) के नागरिकों पर हमेशा के लिए, अपनी धाक जमाए रखने के लिए एक पोस्टर को, हर गली-चौराहे पर टांग रखा है। पोस्टर पर एक भयंकर सा दिखने वाला आदमी, जिसकी काली और बड़ी आंखे है, चेहरे पर बड़ी मुझे हैं और स्लोगन है “बिगब्रदर आपको देख रहा है।”
सत्ताधारी पार्टी ने अपने कुछ नियम कानून बनाए हैं, जिसे सभी को मानना होता है। और अगर किसी ने बगावत करने को सोची भी, तो उसे पकड़ कर काल-कोठारी में डाल कर तब तक प्रताड़ित किया जाता है, जब तक उसके मत वापस बिगब्रदर की ओर नहीं हो जाते या फिर वो दिल से बिग ब्रदर को स्वीकार नहीं कर लेता।
Summary
विश्व युद्ध के पश्चात उभरी तीन अंतर्महाद्वीपीय शक्तियों ने विश्व को आपस में विभाजित कर दिया था। उनमें से एक शक्तिशाली देश ओशिनिया की पृष्ठभूमि पर आधारित जॉर्ज ऑर्वेल द्वारा लिखी गई यह उपन्यास 1984 काल्पनिक देश ओशिनिया पर सत्ता बनाए रखने वाले बिगब्रदर की है।
सरकार ने देश के कोने-कोने पर पोस्टर लगा कर रखे हैं, जिस पर लिखा हुआ है कि बिगब्रदर आपको देख रहा है। ओशिनिया वासियों पर एक टेलीस्क्रीन के माध्यम से हर शहर के हर मोहल्ले के कोने-कोने में, यहाँ तक कि लोगों के घर के कोने-कोने में हर एक मूवमेंट पर नजर रखता है। इस तरह ओशिनिया के हर नागरिक के जिंदगी पर बिगब्रदर की कड़ी और पैनी नजर रहती है।
कोई भी नागरिक सत्ता के विरोध में बोल नहीं सकता और जो भी बोलता या कोशिश भी करता, सत्ता में उपस्थित सरकार के काले कोट वाले अधिकारी उसको पकड़ कर कारागार में डाल देते और उसको तब तक प्रताड़ित करते जब तक उसका मत वापस बिगब्रदर के अधीन ना हो जाता।
नाजीवादी और रूढ़िवादी सत्ता के कुछ अपने नियम है; जैसे युद्ध शांति है, स्वतंत्रता गुलामी है और अज्ञानता ही शक्ति है। ओशिनिया वासियों को ना चाहते हुए भी इस नियम को मानना पड़ता। इसी प्रकार सत्ता के अपने कुछ अलग मंत्रालय हैं; जैसे शांति का मंत्रालय- जिसका सीधा संबंध है युद्ध से। सच का मंत्रालय- जिसका सीधा संबंध है झूठेलाने से, प्रेम मंत्रालय यातनाएं देता है और प्रचूर मंत्रालय भूखा मारता है।
ओशिनीया पर सत्ता की मजबूत पकड़ जमाने वाले शीघ्र ही एक नई भाषा का निर्माण करते है; जिसका नाम न्यूस्पीक है। इस भाषा को ओशिनीया वालों को सख्त सीखना है, जिसमें सत्ता के प्रति इस्तेमाल किए जाने वाले विरोधी शब्द को परिवर्तित कर दिया जाता है। जैसे न्यूस्पीक में क्रांति और उससे जुड़े सभी शब्दों को हटा दिया जाता है। क्रांति के बारे में सोचने भर से भी ओशिनीया वासियों को अपराधी माना जाता है, जिसे थॉट-क्राइम नाम दिया गया।
पुस्तक की शुरुआत एक चटकीले, ठंडे अप्रेल के दिन से होती है, घड़ी में तेरह बज रहे हैं और मुख्य पात्र विंस्टन स्मिथ। एक तबाही वाले भविष्य की आशंका में जकड़ा हुआ है। दुनिया, जैसा कि हम जानते है, परमाणु विश्व युद्ध के बाद नष्ट हो चुकी है। जो लोग जीवित रह गए हैं वे इंग्लैंड के ऐसे खंडहरों में रह रहे हैं, जो पहले से ही द्वितीय विश्व युद्ध, गृहयुद्ध और राजनीतिक क्रांति के कारण बर्बाद हो चुके है जिसके परिणाम स्वरूप यह दल सत्ता में आयी थी।
विंस्टन स्मिथ, बाह्य दल का सदस्य है, जिसमें अधिकतर मध्यम वर्ग का समाज शामिल है। वह मिनीट्रू यानि सत्य के मंत्रालय में काम करता है, जहां वह एक संपादक है, जो देश को सर्वदर्शी अस्तित्व प्रदान करने के लिए अतीत को दल के निरंतर बदलते सरकारी संस्करण के समान अतीत रात-दिन बदलते हुए और उसे कुशलतापूर्वक एक नया रूप देने के लिए उत्तरदायी और प्रतिबद्ध है।
सरकार द्वारा प्रायोजित इतिहास के पुनलेखन में लगातार व्यस्तता ने सच्चे अतीत के प्रति विंस्टन के अंदर एक खतरनाक आकर्षण लगा दिया है और वह सावधानी से चोरी-छिपे राज्य के आदेश के विरुद्ध ज्यादा से ज्यादा सच खोजने का प्रयास करता है।
वह दुनिया जिसमें थॉट क्राइम मृत्यु है, जहां अतीत के प्रति सच के आकर्षण की सजा मृत्यु है, विंस्टन चोरी-छिपे एक डायरी लिखना शुरू करता है, जिसमें वह दल और बिगब्रदर उसके रहस्यमयी नेता की आलोचना किया करता। एक दिन अपने काम व निजी विद्रोह के बीच वह जूलिया से मिलता है, जो एक काले बालों वाली युवा मैकेनिक है और मिनीट्रू की उपन्यास छापनेवाली मशीनों की मरम्मत करती है।
विंस्टन और जूलिया बिगब्रदर द्वारा लगाई गई टेलीस्क्रीन से बहुत दूर जंगल-झाड़ी में मिलते हैं। कुछ दिनों बाद विंस्टन अपने और जूलिया के लिए एक अपार्टमेंट लेता है, जो एक स्टोर के ऊपर है, जहां से विंस्टन ने अपने लिए डायरी खरीदी थी, जिसपे वो अपने नोट्स तैयार करता है। विंस्टन के मन में ये डर रहता है कि आज नहीं तो कल वो पकड़ा जाएगा। लेकिन जूलिया के आशावादी होने के कारण विंस्टन को थोड़ा सब्र होता है।
एक दिन विंस्टन ओ’ब्रायन से मिलता है, जो अपने आलीशान बंगले पर मिलने का न्योता देता है। विंस्टन और जूलिया दोनों एक साथ पहुचते हैं। विंस्टन को लगता है कि ओ’ब्रायन भी सत्ता की रूढ़िवादी विचार से परेशान है, और दूसरी क्रांतिकारी पार्टी ब्रदरहुड का सदस्य है। जिसके सामने विंस्टन अपने विचार को सत्ता के विरोध में सब कुछ बता देता है।
ओ’ब्रायन विंस्टन को आगाह करता है कि उसे बहुत कुछ त्याग करना पड़ेगा, यातनाए झेलनी पड़ेगी, यहाँ तक कि जान भी जा सकती है। विंस्टन बिना परवाह कीये ओ’ब्रायन की हर बात को स्वीकार करता है। जिसके बाद दोनों चले जाते हैं।
अगले दिन विंस्टन और जूलिया जब अपने अपार्टमेंट में होते हैं। स्टोर का मालिक खबर कर देता है, जो कि सत्ता के लिए कां करता है ताकि थॉट-क्राइम को रोका जा सके। ओ’ब्रायन अपने सिपाहियों के साथ पहुच जाता है और दोनों को गिरफ्तार कर अंधेरी कारागार 101 में बंद कर खूब प्रताड़ित करता है। यहाँ तक कि विंस्टन को खाना भी नहीं दिया जाता और जूतों से उसके पेट पर मारा भी जाता है ताकि उसकी शक्ति क्षीण हो जाए। फिर धीरे-धीरे उसका ब्रेन वाश किया जाता है ताकि विंस्टन के मन में पनप रहे बिगब्रदर के प्रति क्रांति की भावना को हटाकर उसके प्रति उदारता को भरा जा सके।
कुछ दिनों तक ऐसा ही सिलसिला चलने के बाद विंस्टन पर कुछ असर दिखने लगता है और एक-एक कर सुविधाएं मिलने लगती हैं। विंस्टन के मन में बिगब्रदर के प्रति अच्छी भावना बनने लगती है, ओ’ब्रायन का काम पूरा चुका होता है। विंस्टन को रूम नंबर 101 से रिहा कर दिया जाता है। जिसके बाद विंस्टन जब जूलिया से मिलता है, तो मन में जूलिया के प्रति कोई भावना उत्पन्न नहीं होती और इस प्रकार ओशिनिया का एक आदमी कभी भी सत्ता के प्रति क्रांति की सोच भी नहीं सकता, करना तो दूर। ओशिनिया की सत्ता हमेशा बरकरार रहती है।
कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश-
- जब तुम्हारे पास साक्ष्य के लिए बाह्य दस्तावेज नहीं रहते, तब तुम्हारी अपनी जिंदगी की रूपरेखा भी अपनी स्पष्टता खो देती है। तुम उन प्रसंगों का विवरण याद करते हो, जिसका माहौल तुम पुनः अनुभव नहीं कर सकते और वहां बहुत से ऐसे ही खाली अंतराल होते हैं, जिन्हें तुम भर ही नहीं पाते। उस समय हर चीज अलग थी। यहां तक कि देशों के नाम, नक्शे में उनका आकार भी अलग था। उदाहरण के लिए, ‘एयरस्ट्रिप वन’ को उन दिनों यह नहीं कहा जाता, उसे इंग्लैंड या ब्रिटेन कहा जाता था, लेकिन उसे यकीन था कि लंदन को हमेशा लंदन ही कहा जाता था।
- स्वतंत्रता है, स्वतंत्र रूप से यह कहने की कि दो और दो चार होते होतें है। अगर इसकी इजाजत दी जाती है तो बाकि सब ठीक रहेगा।
- जब यादें दगा दे जाएँ और लिखित अभिलेख झूठे हो, तब ऐसा होता है कि जिंदगी की स्थिति पहले की अपेक्षा बेहतर हुई है, क्योंकि ऐसा मानक न तो था न कभी होगा, जिससे इसका परीक्षण किया जा सके।
- जब तुम प्यार करते हो, तब अपनी उर्जा उस पर लगा देते हो और बाद में खुश होते हो और तुम किसी की परवाह ही नहीं करते । तुम ये मानो कि वे इसे सहन नहीं कर सकते। वे चाहते हैं कि तुम हमेशा ऊर्जावान रहो। यह सब ऊपर-नीचे कदमताल करना, चीख-चीख कर प्रोत्साहित करना, झंडे हिलाना आदि यह सब सिर्फ कामुकता को बेस्वाद बनाते हैं। अगर तुम अपने अंदर से प्रसन्न हो तो फिर क्यों तुम ‘बिगब्रदर’ के बारे में और उसकी 3 वर्षीय योजना, 2 मिनट घृणा और इस तरह की फालतू बातों के बारे में जानकर इतना उत्साहित हो गए।
- नीजता बहुत बहुमूल्य चीज है। हर कोई ऐसी जगह चाहता है जहां वे कभी-कभी अकेले रह सकें और जब उनके पास ऐसी जगह हो जाए तब यह सामान्य शिष्टाचार है कि जो कोई जानता हो, वह उस जानकारी को अपने तक सीमित रखें।
- युद्ध का मुख्य ध्येय बर्बादी है, जरूरी नहीं कि यह बर्बादी इंसानी जिंदगीयों की हो, परंतु इंसानी श्रम से बने उत्पादों का भी हो सकता है युद्ध एक माध्यम है, चीजों की तोड़फोड़ करके उन्हें या तो आकाश में ऊपर फेंकने या समुद्र की गहराइयों में डुबो देने की, ताकि वे वस्तु लोगों को ज्यादा सुविधा ना दे सके और आगे चलकर बुद्धिजीवी न बना सकें।
- अगर युद्ध के हथियारों को वास्तव में नष्ट ना किया जाए तो उनके निर्माता आराम से श्रम शक्ति का उपयोग उत्पादन करने में कर सकते हैं। उदाहरण के तौर पर समुद्री बेड़ों ने उस श्रम को बांधा हुआ है, जिससे सैकड़ों माल-वाहक जहाज बन सकते हैं अंत में उनको और अप्रचलित, प्राचीन और उपयोग में न आने वाला कहकर नष्ट कर दिया जाता।
पात्रों का चरित्र-चित्रण-
विंस्टन – विंस्टन स्मिथ, जो उनतालीस वर्ष का था और अपनी दाई एड़ी के ऊपर वेरीकोस अल्सर से पीड़ित था, रूढ़िवादी सत्ताधारी पार्टी के मंत्रालय का एक कर्मचारी है। जो सच्चा और ईमानदार है। जिसे बिग ब्रदर से डर नहीं लगता और उसके खिलाफ क्रांति करने के लिए अकेले निकाल पड़ता है, लेकिन सत्ता के आफिसरों द्वारा पकड़ा जाता है।
जूलिया – जूलिया दबंग से दिखने वाली करीब सत्ताईस वर्ष की युवती थी- घने केश, चित्तई चेहरा और खिलाड़ियों-सी फुर्तीली चाल वाली । जूलिया इन सब खूबियों में सबसे खास आशावादी होना है। जो संभोग विरोधी संघ में काम करती है।
ओ’ब्रायन – ओ’ब्रायन एक मोटी गरदन वाला विशाल व स्थूल शरीर वाला आदमी था, जिसका चेहरा रूखा, हास्यपूर्ण और निर्दयी-सा दिखने वाला था। सख्त छवि के बावजूद उसके चाल-चलन में एक निश्चित आकर्षण था। चश्मे को अपनी नाक पर बार-बार रखने का उसका ढंग लोगों को कुछ अजीब ढंग से अपने वश मे कर लेता था।
Quotes And pdf of George Orwell 1984 Book in Hindi
Quotes
- जब तुम्हारे पास साक्ष्य के लिए बाह्य दस्तावेज नहीं रहते, तब तुम्हारी अपनी जिंदगी की रूपरेखा भी अपनी स्पष्टता खो देती है।
- जो वर्तमान को नियंत्रण करता है, वह अतीत को भी नियंत्रण करता है।
- आँख का झपकना भी तुम्हारा राज खोल सकता है।
- क्रांति तभी सम्पूर्ण होंगी, जब भाषा उत्तम होंगी।
- अगर कहीं उम्मीद है तो वह श्रमिकों के पास है।
- असुविधाजनक व्यक्ति को चट्टान से धक्का देने से कोई समाधान नहीं निकलेगा।
- बस कुछ असफलताएं दूसरी असफलताओं से बेहतर होती हैं।
- अगर तुम किसी से प्यार करते हो और जब तुम्हारे पास उसे देने के लिए कुछ नहीं होता, तब भी तुम उसे प्यार देते हो।
- किसी भी एक महाशक्ति को दो मिलकर भी नहीं जीत सकते।
- व्यक्ति को अपनी मानसिक प्रक्रियाओं पर उतना ही नियंत्रण होना चाहिए, जितना कि एक नट का अपने शरीर पर होता है।
- अगर पूरी दुनिया के विरुद्ध तुम सच को पकड़े रहते हो, तो तुम पागल नहीं हो।
- समझदारी सिर्फ आकड़े नहीं है।
- सच्चाई कोई बाह्य वस्तु नहीं है।
- वास्तविकता और कहीं नहीं, वह मनुष्य के मस्तिष्क में है।
- समझदार होने के लिए आपको विनम्र होने की जरूरत है।
यह भी पढे-
- नोवोनील चक्रवर्ती की नई बुक पढ़ने के लिए अभी क्लिक करे।
- नीलोत्पल मृणाल की नई बुक पढ़ने के लिए अभी क्लिक करें।
- एनिमल फार्म बुक पढ़ने के लिए अभी क्लिक करें।
- रतन टाटा की बायोग्राफी पढ़ने के लिए अभी किलक करें।
pdf download
नीचे दिए गए print बटन पर क्लिक करें और save as pdf पर क्लिक करें।
FAQ
Q: 1984 के लेखक कौन है?
Ans: 1984 के लेखक जार्ज आर्वेल हैं।
Q: 1984 को कब लिखा और पब्लिश किया गया?
Ans: 1984 को 1947-48 में लिखा गया और 8 जून 1949 में पब्लिश किया गया।
Q: इस किताब का नाम 1984 ही क्यों है?
Ans: इस किताब का टाइटल जार्ज ने नही दिया है, आर्वेल इस शीर्षक और 1984 के बीच चिनाव करने में झिझक रहे थे। वह प्रकाशक वारबर्ग था, जिसने आखिर में 1984 शीर्षक रखने का सुझाव दिया क्योंकि यह शयद व्यावसायिक रूप से बेहतर विकल्प था।
Q: 1984 का थीम क्या है?
Ans: 1984 एक कालजई पुस्तक है।
Q: बिंग ब्रदर क्या है?
Ans: बिग ब्रदर वह चहरा है, जिसके द्वारा पार्टी स्वयं को दुनिया को दिखाना चाहती है। उसका कार्य है कि लोगों को प्रेम, डर और आदर का केंद्र बिन्दु बना रहे, जो कि लोग संगठन की जगह किसी व्यक्ति विशेष के प्रति महसूस करने में ज्यादा सहज होते हैं।