one of the best motivational book

One of The Best Motivational Book in Hindi | कामयाबी Unlimited by Brayan Treysi.

कामयाबी अनलिमिटेड ब्रायन ट्रेसी द्वारा लिखत FLIGHT PLAN का हिन्दी अनुवाद है जो one of the best motivational book हैं। जिसे एक बार हर उस युवा को पढ़ना चाहिए, जिसे लगता है कि उसे पाने लक्ष्य तक पहुचने मे दिक्कत-परेशानी हो रही है, या वो अपने लक्ष्य तक कैसे पहुच सकता है।

Table of Contents

Book Review-

सनातनी मानव जीवन में आग एक बार लगती है, जब शरीर किसी काम का नहीं रह जाता। लेकिन ब्रायन ट्रेसी की यह किताब जी-ते-जी आग लगाती है। जल कर खाक होने वाला नहीं, बल्कि आप इस आग से अपने अंदर की एक लौ जला सकते हैं। अगर आप एक कर्मवीर है, और अपने जीवन में कुछ सुधार लाना चाहते हैं, तो यह किताब आपके लिए सही साबित होंगी।

“कामयाबी अनलिमिटेड” ब्रायन ट्रेसी द्वारा लिखित flight plan का हिन्दी अनुवाद है। जिसे शशीधर खान ने किया है। यह किताब आपके जीवन की उड़ान की योजना का भरमार है। खास बात ये है कि इस किताब में दिए गए तथ्य और उदाहरण  ज्यादातर फ्लाइट यंत्रों और पायलट के आस-पास घूमती रहती है।

ब्रायन ट्रेसी अपने इस किताब में बताते हैं कि कैसे आप अपने जीवन में बदलाव ला सकते है। अपने लक्ष्य के तरह अपना पहला कदम कैसे बढ़ा सकते हैं और पहले कदम से लेकर अपने लक्ष्य तक पहुचने में निरंतर कैसे प्रयासरत रह सकते हैं। कौन-कौन सी कठिनाइयों का आपको सामना करना पड़ सकता है और आप उन सभी परेशानियों का निवारण आसानी से कैसे ढूँढ़ कर हल कर सकते हैं।

इस किताब में लोगों को समझाने के लिए कुछ ठोस तथ्य और महापुरुषों द्वारा कही बातें भी लिखी गई है, जो आपको अपने काम के लिए प्रेरित करेंगी।

“कामयाबी अनलिमिटेड” में वर्णित नियमों और सिद्धांतों को सिखकर तथा उन्हे में अपनाकर आप अपनी अंतर्निहित शक्ति एवं क्षमताओं का भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप जो कुछ भी हासिल करने में सक्षम हैं, उन क्षमताओं के इस्तेमाल का उपयोग करते हुए सफलता की उन सीढ़ियों पर चढ़ने के काबिल बन सकते हैं, जिन्हे पाने की ललक आपके मन में हैं। 

one of the best motivational Book Summary

ब्रायन ट्रेसी अपने इस किताब में 12 अध्यायों के माध्यम से बड़े ही आसानी से समझाने की कोशिश की है तो मैं भी उन अध्यायों के का निचोड़ आपके सामने रखूँगा ताकि ब्रायन की सटीक बातें आप तक पहुँच सकें। और आप अपने जीवन में उन नियमों का पालन कर अपने लक्ष्य तक पहुच सकें।

अपना लक्ष्य तय करे-

ब्रायन कहते हैं कि लोग अमिर तो बनना चाहते हैं लेकिन वो क्या करके बन सकते हैं, उन्हे पता ही नहीं होता। अगर आप अपने मन मे पैसे के बारे में सोचते हैं तो आपको ये भी सोचना होगा कि आपको कितने पैसे चाहिए। उसका एक नंबर लिखिए । जो उस पैसे को पाने में आपकी मदद करेगा।

आपके पास क्षमता है और ऐसी क्षमता है, जिसकी बदौलत जीवन में वह भी हासिल कर सकते हैं, जिसे पाने की कल्पना आपके मन में है। जितनी बुद्धि और कौशल का आप उपयोग कर सकते हैं, उससे ज्यादा आपके अंदर है। अमीर बनने और सुखी व स्वस्थ जिंदगी जीने के जितने अवसर तथा संभावनाएं आज आपके सामने हैं, उतनी पहले कभी नहीं थी।

इन असीमित संभावनाओं को समझने और उसका लाभ उठाने के लिए सबसे बड़ी तथा पहली जवाबदेही आपकी यह बनती है कि आप वास्तव में जो चाहते हैं, उसकी बिल्कुल स्पष्ट अवधारणा मन में बना लें।        

  • गंतव्य का चार्ट तैयार करें।
  • अपनी सहज प्रतिभा और क्षमता का आकलन करे।
  • इसे विश्वसनीय बनाएं।
  • दौड़ने से पहले चले।

अपने उड़ान विकल्पों की समीक्षा करें-

अगर आप वित्तीय लक्ष्य लेकर चल रहे हैं तो जितना संभव हो, अधिक से अधिक इसे हासिल करने के तरीकों की सूची तैयार करें, जो आपको निश्चित समय में परिणाम दें।

  • आप जो काम कर रहे हैं, वो आपको आपके लक्ष्य तक ले जा रहे हैं या नहीं।यदि आप अपने लक्ष्य तक अग्रसर है, तो आपके पास एक और विकल्प होना चाहिए, ताकि कोई परेशानी आने पर आप रुके नहीं। और अपने विकल्पों को लगातार बढ़ाते रहे।
  • समय को बर्बाद न करे और ज्यादा से ज्यादा जितना हो सकें आपकोंअपने काम में समय देना चाहिए।
  • निर्णय लेने वाले बने, अपना समय बेकार की सोच-विचार में न लगाए।
  • थोड़े से ही संतोष न हो।
  • अपना दायरा बढ़ाते रहे और अपना सलाहकार खुद बने। आपको अपने लक्ष्य तक पहुचने में आपको क्या करना  चाहिए, कैसे करना चाहिए और किस तरह करना चाहिए।  

अपनी उड़ान योजना लिख डालें-

  • दस लक्ष्यों की सूची बनाएं, जो आप अगले वर्ष हासिल करना चाहेंगे।
  • इस सूची का कौन सा लक्ष्य आपके जीवन पर सबसे जबरजस्त प्रभाव डालेगा, अगर आप उसे 24 घंटे के अंदर पूरा कर ले।
  • लक्ष्य हासिल करने की आपकी समय सीमा क्या होंगी?
  • लक्ष्य हासिल करने के दौरान आने वाले अड़चनों की सूची बनाएं।
  • ऐसे तीन अतिरिक्त हुनर या जानकारी की सूची बनाएं, जिसकी जरूरत आपको लक्ष्य हासिल करने के लिए पड़ेगी।
  • तीन महत्वपूर्ण व्यक्तियों, समूहों या संगठनों की सूची बनाए, जिनकी सहायता की जरूरत आपको लक्ष्य हासिल करते समय पड़ेगी।
  • ऊपर वर्णित सवालों के जवाबों के आधार पर उन सात कदमों की सूची बनाएं, जो आप लक्ष्य-यात्रा करने के लिए तत्काल उठा सकते हैं।
  • अपने लक्ष्य की ओर रवाना होने से पहले वह कौन सा काम होगा, जो आप आगे कदम बढ़ाने के साथ ही तत्काल उठायेंगे।    

अंतिम प्रश्न का जो भी उत्तर हो, उसे तुरंत अमल में लाएं। जरा भी प्रतीक्षा न करें। तत्काल एक्शन में आ जाए और  लक्ष्य की ओर कुच करें। पीछे मूड़ कर मत देखें।    

अपनी यात्रा की तैयारी करें-

तैयारी करना व्यावसायिक होने की निशानी है। यह किसी भी क्षेत्र में सफल व्याकटियों की भी पहचान है। जब आप वायावसाय में डूबेंगे तो पाएंगे कि महान सफल लोग औरसात लोगों से ज्यादा अपनी तैयारी में समय देते हैं। किसी भी व्यवसाय में गुजर-बसर  के लिए संघर्ष करने वालों से ज्यादा उसी व्यवसाय को अपनाकर सफलता के शिखर पर पहुंचे टॉप-10 प्रतिशत व्यक्ति खूब अच्छी तरह से तैयारी करके उसके हर एक  बिन्दु पर खूब गंभीरता से विचार कर लेने के बाद अपना कां शुरू करते हैं।

  • खराब स्थिति के प्रति सचेत रहे।
  • प्रतिकूल परिस्थिति से निजात की योजना बनाए रखे।
  • जरूरत हो तो तेजी से आगे बढ़े।
  • छोटे-मोटे धक्के योजना को पटरी से उतार सकते हैं।
  • निष्क्रिय होने से इंकार करें।
  • चेकलिस्ट तैयार करें।
  • हमेशा बी प्लान तैयार रखे।

पूरे उत्साह के साथ उड़ान भरें-

सफल लोग किसी भी नए लक्ष्य की उड़ान हवाई-जहाज के समान तेजी और पूरे जोश के साथ भरते हैं। वे अपने कां में डूब जाते हैं। उनका दिल-दिमाग उसी पर केंद्रित रहता है कि वे एक नए अभियान की शुरुआत कर रहे हैं और असफल होने के लिए नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढे:- अपने दिमाग को विकसित और शक्तिशाली बनाने के लिए अभी क्लिक करें-

कठिनाईयों के प्रति सचेत रहे-

अगर आप कोई नऔकारी या कारोबार शुरू करते हैं तो आपके सामने दिक्कत आएगी। किसी भी नौकरी व्ययवसाय या नया अभियान शुरू करते समय ऐसी दिक्कतें व समस्याएं सामने आना संभव है, जिनकी आप कल्पना नहीं कर सकते और जिससे आपका वास्ता नहीं पड़ा है। यह एक प्रकार से विमान के नीचे किसी चीज से टकरा जाने के कारण उड़ान में गड़बड़ी आने जैसा है। जिसके प्रति आपको हमेशा सचेत रहना है।

लगातार त्रुटि-सुधार करते रहे-

यह सफलता के वास्तविक रहस्य का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिस प्रकार विमान का उड़ना और नीचे उतरना 99% सही समय से होता है। एक जगह से दूसरी जगह प्रत्येक उड़ान में लगातार त्रुटियाँ सुधारने का कां चलता रहता है, ताकि हवा में उड़ते समय कोई गड़बड़ीं न आने पाए। विमान गनतव्य की ओर आगे बढ़ता है।

आपको जीवन के हर क्षेत्र में भी उसी तरह भूल-सुधार करते रहना है, हर रोज हर घंटे असंभावित घटनाओं और परिस्थितियों से निपटने के लिए आपको छोटे-बड़े परिवर्तन लाने होंगे। त्रुटि-सुधार क्षमता की बदौलत आप तटकल अपनी भूल सुधार लेंगे। यह अकेला कारक किसी भी अन्य बातों से ज्यादा आपको सफलता दिलाने में मददगार होगा।

यह भी पढे- अच्छी आदतों को पकड़ने और बुरी आदतों को अभी छोड़ने के लिए पढ़ें।

प्रगति और सीखने की गति तेज करे-

ज्ञान और हुनर बढ़ाना इंजिन में हाई-ऑक्टेन तेल इस्तेमाल करने जैसा है, जो गंतव्य पथ पर जरूरी है। नए हुनर सीखना, नई जानकारी हासिल करना वैसा ही है जैसे आप अपना एक्सिलेटर स्वयं दबाएं। ज़्यादा कमाई के लिए ज्यादा हुनर सीखना होगा। बास्केट बॉल के मशहूर कोच पैट राइली ने कहा है कि अगर आप बेहतर की ओर नहीं बढ़ रहे हैं तो इसका मतलब खराब प्रदर्शन करते जा रहे हैं।

  • जो पाठ आपने सीखा उसे लिख डाले।
  • व्यक्तिगत कुशग्रता हासिल करें।
  • बौद्धिक संपदा का निर्माण करें।
  • अपना आंतरिक ज्ञान बढ़ाए।
  • परिणाम पाने की क्षमता बनाएं।
  • खुद को फास्ट ट्रैक पर रखे। 

अवचेतन मन को सक्रिय बनाएं-

आपका अवचेतन मन ठीक अत्याधुनिक व्यक्तिगत उड़ान संचालन व्यवस्था की तरह कां करता है। इस मन का इस्तेमाल करके सर्वप्रथम तो आप अपना सही लक्ष्य तय करते हैं। आप लिखते हैं और उसकी रूपरेखा बनाते हैं। जब आपके अवचेतन मस्तिष्क में लक्ष्य स्पष्ट हो जाता है तो यह आपके सुपर अवचेतन मस्तिष्क मे चला जाता है और लक्ष्य पूरा होने तथा गंतव्य तक आपके पहुचने तक 24 घंटे काम करता है।

शॉर्टकट या कोई आसान रास्ता न अपनाएं-

व्यक्तिगत सफलता का सबसे बड़ा शत्रु अगर कुछ है तो वह है- आसान और शॉर्टकट रास्ते की ओर झुकाव। इसको ज्यादा उतावलपन भी कहा गया है। पानी जब ऊंची पहाड़ी से नीचे ढलान की ओर गिरता है तो स्वाभाविक रूप से उसकी धार तेज होती है। बहाव आसान होता है तो धारा तेजी से बढ़ती है। अधिकांश लोग यही तरीका पसंद करते हैं।

आसान या शॉर्टकट रास्ता अपनाने की यह स्वाभाविक प्रवृति ज्यादातर लोगों में देखि जाती है। ऐसे लोग  या तो असफल होते हैं या उन्हे आधा-अधूरा लक्ष्य प्राप्त करके हताशा में संतोष करना पड़ता है।

यह भी पढे- अपना टाइम मैनेज करने के लिए अभी पढ़ें।

अपनी शंकाओं पर काबू पाएं-

इस आध्याय में ब्रायन हमें अपने भय या डर पर काबू पानए को कहते हैं। जब हम कोई भी नया कारोबार या नया जॉब या नया कां शुरू करते हैं, हमें तरह-तरह की शंकाए घेरने लगती है। मन में डर पैदा होने लगता है। पता नहीं मुझे करना चाहिए या नहीं, पता नहीं मैं कर पाऊँगा या नहीं। पता नहीं यह कां पूरा होगा या नहीं।

यह स्वभाविक है, ऐसा सबके मन में होता है लेकिन अगर अअपने अपने कां को करने का ठान लिया है तो दृढ़ता से आगे बढ़े और पूरा फोकस अपने काम पर रखे।   

जीवन में अब तक जिस सबसे बड़ी चुनौती का आपने सामना किया होगा, वह है-भय पर विजय प्राप्त करना और साहस जगाना। मानवता का सबसे बड़ा शत्रु है भय।

फ़्रेंकलिन डी. रुजवेल्ट ने कहा है कि एकमात्र जो चीज हमें डराती है, वहखुद यही डर है। उनका कहना ठा कि वास्तव में जो डर है, उससे ज्यादा हमें डर की भावना डराती है और चिंता, तनाव एवं दुख के वही असली कारण है।

  • अपने अंदर साहस की आदत विकसित करें।
  • जितना ज्यादा जानेंगे, उतना ही ज्यादा डरेंगे।
  • ज्ञान को विकसित करें।
  • अपने डर का विश्लेषण करें।
  • गुणवत्तापूर्ण सहास का अभ्यास करें।
  • जोखिम उठाने वाले का ही भविष्य है।
  • हौसलें का विकास करें।

सफलता मिलने तक रुके नहीं-

जैसा की वाक्य सए ही समझ आ रहा है कि ब्रायन क्या कहना चाहते हैं। जब तक आप ने जिस भी कां में अपना हाथ डाल रखा है, जब तक वह पूर्ण ना हो जाए, तब तक आपको पीछे नहीं हटना है।

स्वेट मार्डेन ने अपनी किताब में लिखा है- सफलता की दो आवश्यक शर्ते हैं-एक तो यह कि पूरी दृढ़ता के साथ आगे बधे और दूसरी है की जो कुछ ठाने, उस पर बिल्कुल अडिग तथा कायम रहें। उनके मुताबिक-वह व्यक्ति असफल हो ही नहीं सकता, जो अपने अंदर की शक्ति पहचानता है, जो जानता ही नहीं कि हारना या पीछे हटना क्या होता है। वह व्यक्ति असफल नहीं होता, जिसने ठान लिया है कि किसी भी कीमत पर पीछे नहीं हटना है।

वह स्थिति दृढ़ इच्छा-शक्ति से पैदा होती है, जो अपराजे है। उस व्यक्ति के लिए असफलता नहीं है, जो गिरकर सभालने में जरा भी देर नहीं करता। वह व्यक्ति असफल नहीं होता, जो उस समय भी अपने सौसलें बुलंद रखता है, जब लोग ठोकर लगने के बाद अपनी क्षमता पर भरोसा खोने लगते हैं, जो उस समय भी आगे देखता है, जब प्रतिकूल परिस्थिति के मद्देनजर हर कोई पीछे मूड कर देखने लगता है।

कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश-

  • युगों-युगों से चले आ रहे शाश्वत सिद्धांतों पर ही सफलता का रहस्य टीका है। ये सिद्धांत हैं-एक निश्चित दृढ़ योजना के आधार पर सतत प्रयत्नशील रहना। इसी की बार-बार खोज होती है। सुख,समृद्धि व स्वास्थ्य अचानक हासिल नहीं होता। इसके लिए लगातार प्रयास करने की जरूरत है। यह प्रयास कारण तथा प्रभाव के नियम पर चलता है।
  • अन्य सफल व्ययक्तियों की तरह अगर आप कां करें और लगातार, बार-बार प्रयत्न करते रहे तो कोई ताकत आपको सफल होने से रोक नहीं सकती। लेकिन अगर आप बिना किसी प्रयत्न के ही सफल व्यक्ति बनना चाहते हैं तो कोई आपकी मदद नहीं कर सकता। सफलता अचानक नहीं मिलती। यह किस्मत की नहीं, प्रयत्न और हुनर की बात है। सरल शब्दों मेन, यह कारण और प्रभाव का विषय है।
  • लक्ष्य-प्राप्ति के जितने ही कारण आप निकालेंगे, उतना ही आपका प्रयास क्रियाशील होगा और निश्चित धारणा बनेगी। जितने ही कारण आप ढूँढेंगे, उतनी ही आपको प्रतिकूल परिस्थितियों से निजात पानए में सहूलियत होंगी। जितने कारण आप खोजेंगे, उतने ही सृजनशील बनते जाएंगे और रास्ते में आने वाली बाधाओं तथा कठिनाइयों का सामना करने में आप सक्षम होंगे। इससे कोई रुकावट आपका रास्ता रोक नहीं पाएगी और आप निर्विघ्न लक्ष्य की ओर बढ़ते चले जाएंगे।      
  • अगर आप वित्तीय लक्ष्य लेकर चल रहे हैं तो जितना संभव हो, अधिक-से-अधिक इसे हासिल करने के तरीकों की सूची तैयार करें, जो आपको निश्चित समय में परिणाम दे। इसमें जितने ज्यादा विकल्प होंगे, उतनी ही जल्दी और बेहतर आप निर्णय ले सकेंगे।

मोटिवेशनल कविता-

“छोड़े नहीं”

जब कोई बिगड़ती है, समझे ऐसा भी होता है,
जिस पथ पर आप चल रहे है, वो पहाड़ जैसा होता है,
जब दाम हो बहुत कम और कर्ज का हो बोझ,
चिंता-फिक्र छड़कर चैन से मुसकुराओं रो
जब परेशानी आमादा हो कि कैसे इसे तोड़ें,
तो आप राह अपनी कतई नहीं छोड़े,
जिंदगी भरी है पेंचों और घुमावों से,
सीखे उससे आए दिन अपने मन के भावों से,
कई नाकाम राही राह में पिछड़ जाते हैं,
कामयाब वही होते हैं जो अड़े रह जाते हैं,
ऐसा न हो कि धीमी चाल कहीं आपको गिरा दे,
हौसला हो ऐसा जो इस आड़ को उड़ा दे,
नाकामी/कामयाबी एक-दूजे में समाए हैं,
मन में क्यों बादल संदेह के छाए हैं,
दूर नजर आती है वो जो आपके करीब है,
कठिन में भी जो डटा रहा, उसी का नसीब है,
जब लगे कि हालात बहुत खराब हैं,
तो छोड़कर न भागना ही उसका जवाब है।
motivational poet

कोट्स-

अल्बर्ट हबार्ड- सभी सफल वयक्तियों की पहचान है-लगातार प्रयत्नशील रहना। शाश्वत अनंत दर्द या पीड़ा सहना बुद्धिमान की कला है। सारी महान उपलब्धियां अत्यधिक सावधानी बरतने और असीमित दर्द झेलने तथा छोटी-से-छोटी बातों को भी आत्मसात करने से प्राप्त हुई है।

थॉमस कार्लाइल- हमारा काम काफी दूर स्थित धुंधली चीज की ओर आँख गड़ाना नहीं है, बल्कि यह देखना है और जो बिल्कुल स्पष्ट अपने हाथ मे है, उसे करना भी है।

स्टीफन ए. ब्रेनन- अपने लक्ष्य तक योजना के वाहन से ही पहुंचा जा सकता है। उसमे हमारा पूरा भरोसा हो और जिस पर हम दिन-रात जुटकर काम करें। सफलता का दूसरा कोई मार्ग नहीं।

जोहान वोल्फगैंग वॉन गोथे- क्या आप अनिर्णय की स्थिति में हैं? तो अभी इसी वक्त इसे समाप्त करें। मजबूत इच्छा-शक्ति ताकत है, मजबूती में जादू है। व्यस्त रहे, खुद को व्यस्त रखे, दिमाग में हलचल पैदा होंगी और यह तेजी से काम करेगा। बस, शुरू हो जाए, काम तो पूरा होना ही है, होकर रहेगा। स्वेट मार्डेन- जहां भरोसा नहीं, वहाँ हौसला नहीं। और आधी लड़ाई इसी की है कि आप वही कर सकते हैं, जो करते हैं।

एन लैन्डर्स- अगर मुझसे कोई सलाह मांगी जाए तो सम्पूर्ण मानवता के लिए एकमात्र सर्वाधिक उपयोगी सलाह मैं यही दूंगा कि माँकर चले कि कठिनाइयाँ जीवन में अवश्यंभावी हैं, जब भी ये सामने आयें, मस्तक ऊंचा और सीधा करें, आँखों में झाँकें, दृढ़ता से कहें-मैं तुमसे बड़ा हूँ, तुम मुझे पराजित नहीं कर सकती।

रॉबर्ट कॉलियर- हमारे कां में देर-सबेर संकट आते ही हैं। सफलता और आनंद इस पर निर्भर है कि हम उस संकट का सामना कैसे करते हैं। समय की शुरुआत के साथ ही संकट भी शुरू होता है। जीवन का कोई क्षेत्र संकट से अछूता नहीं है। इसका सामना किये बिना और इससे निजात पाए बिना आप कुछ हासिल नहीं कर सकते।

एंटनी डी सेंट एग्जुपेरी- दिल से देखने पर ही कोई चीज सही दिखाई दे सकती है। जो आवश्यक है, वह बाहरी आँखों से नजर नहीं आती।

राल्फ वाल्डो ट्राइन- जो व्यक्ति अपने आपको पहचान लेता है और अपने अंदर की अवचेतन बौद्धिक वृद्धि से एकात्म स्थापित कर लेता है, उसका मन असाधारण मनुष्य से अधिक तीव्र गति से काम करने लगता है। विवेक की उस शाश्वत शक्ति से आत्मसात होने के बाद ही व्यक्ति जान सकता है कि वह अपने अंदर कैसा महसूस करता है।

हिरोडोटस- कुछ लोग लक्ष्य के लगभग करीब पहुँच जाने के बाद अपनी योजना बीच में ही छोड़ देते हैं; जबकि अन्य लोग विजय प्राप्त के अंत तक वह जोश व जज्बा कायम रखते हैं, जिससे अपने अभियान की शुरुआत करते हैं।

मार्क ट्वेन- शंका की काट है-हिम्मत। यह शंका या डर को खत्म करना नहीं, उस पर विजय प्राप्त करना है।

डॉन जी. मिशेल- सर्वोत्तम बनना निश्चित कर लें। आपकी पसंद का क्षेत्र चाहे जो भी हो, पर्याप्त पैसा आपके पास तभी रहेगा,जब आप सर्वोत्तम की श्रेणी में आएंगे।

नेपोलियन हिल- प्रतीक्षा न करे। समय कभी आपके हिसाब से नहीं चलेगा। आप जहां खड़े हैं, वहीं से और जो भी साधन आपके हाथ में हैं, उसी से शुरू कर दें। जब आप आगे बढ़ेंगे तो उससे बेहतर साधन आपके पास आ जाएगा।  

FAQ-

Q-कामयाबी अनलिमिटेड के लेखक कौन है?             

ब्रायन ट्रेसी।

Q-कामयाबी अनलिमिटेड का हिन्दी अनुवादक कौन है?

शशीधर खान.

Q- सफलता के लिए कौन सी बुक है?

कामयाबी अनलिमिटेड।

Q- सफलता पाने के लिए सबसे अच्छी बुक कौन सि है?

कामयाबी अनलिमिटेड।

Q-2022 की सबसे अच्छी मोटिवेशनल किताब कौन सी है?

कामयाबी अनलिमिटेड।

pdf download

नीचे दिए गए print बटन पर क्लिक करें और save as pdf पर क्लिक करें। 

दोस्तों के साथ साझा करे

Leave a Reply

Your email address will not be published.