इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपसे How to read a book or a novel के बारे में कुछ रोचक जानकारी य अनुभव साझा करेंगे, जो आपका मार्गदर्शन करने का काम करेगी।
Table of Contents
How to read a book or a novel
नमस्कार! fadukitab प्रेमियों। आप सब को यह बताते हुए मुझे अत्यंत हर्षोउल्लास की अनुभूति प्रतीत हो रही है कि मैने पिछले एक साल के अंदर ही 100 किताबों को पढ़ा है और आप सभी से साझा भी किया है, जिसमें उस किताब की रिव्यु, समरी, किताब के कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश, पात्रों का चरित्र-चित्रण के साथ-साथ मैने उन सभी उन सभी लेखकों के विचार भी साझा कीए हैं। जिन्हे पढ़ने मात्र से आप अपने जीवन में कुछ बदलाव ला सकते हैं।
यदि आप इस वर्तमान समय में मेरे ब्लॉग पोस्ट को पढ़ रहे हैं तो यह मेरा 101वां ब्लॉग पोस्ट है। मैने 100 किताब पढ़ने के दौरान या 100 ब्लॉग पोस्ट को साझा करने के बीच की जो कड़ी है, या मैने इस सफर के दौरान जो भी सीखा है या अनुभव किया है, वह आप सभी से साझा करूंगा।
चुकि मैं quora प्लेटफार्म का भी इस्तेमाल करता हूँ तो वहाँ मुझसे अक्सर एक सवाल पूछे जाते हैं कि किताब कैसे पढ़ें? या किताब पढ़ने की आदत कैसे डाले?, किसी किताब का चुनाव कैसे करना चाहिए? इत्यादि….
मैने इन सभी सवालों के जवाब वहाँ तो देता हूँ इसलिए मुझे लगता है कि इन सभी सवालों का जवाब अपने सब्सक्राइबर के साथ भी साझा करनी चाहिए, हालांकि fadukitab.in की अभी बहुत छोटी फैमिली है पर फिर भी एक इन्ही से थोड़ी उम्मीद मिलती है कि एक दिन मेरा भी परिवार बड़ा होगा। जिसमें बहुत सारे fadukitab के सदस्य होंगे। तो चलिए शुरू करते है।
How to read a book या किताब कैसे पढ़ें?
Quora पर और मेरे किसी न किसी पोस्ट में भी यह सवाल मेरे सब्सक्राइबर द्वारा भी पूछा जाता है कि किताब कैसे पढ़ें ? जिसका मैने जवाब दिया है लेकिन मैं यहाँ इस सवाल को बिल्कुल आसान शब्दों में कहूँगा कि पहले तो आप किताब पढ़ने का मन बनाइये।
अपने अंदर किसी भी किताब की पहले इच्छा ज़ाहिर कीजिए ताकि आप किसी किताब को या कोई किताब आपको क्यू पढ़नी चाहिए? इसका सही जवाब आपको पता होना चाहिए। यदि आप इसका सही जवाब अपने अंतर्मन से पा जाते हैं, तो मुझे लगता है कि तब आप अपने किताबों के तरफ अपने कदम को बढ़ाना चाहिए।
यदि आप अब अपने मन में कोई भी किताब को पढ़ने की ठान ली है तो फिर आप अपनी इच्छा ज़ाहिर कीजिए कि आपको कैसी किताबें पढ़नी चाहिए अर्थात आप किस के बारे में जानना या पढ़ना पसंद करेंगे। जैसे कि कोई उपन्यास, प्रेरणा देने वाले किताब या मोटिवेशनल किताब, किसी महान व्यक्तित्व की बायोग्राफी।
यदि आप किसी लेखक की उपन्यास पढ़ने का विचार करते है तो आपको सबसे पहले उस लेखक की उपन्यास की ओर अपने ध्यान आकर्षित करना चाहिए, जिसकी आपने नाम सुना हो, या पहले से आप उसकी छवि या उस लेखक की लेखकी को जानते हो, वह आपको प्रेरित करता है, उस किताब को पढ़ने की। ऐसा मैने अनुभव किया है,
how to choose a right book or a novel | किसी किताब का चुनाव कैसे करें?
उपन्यास
मैने अपनी शुरुआत एक उपन्यास से ही की थी, जिसके लेखक का नाम इक्कीसवीं शदी के सबसे बड़े लेखकों में बेसुमार हैं। जी हाँ! उनका नाम चेतन भगत है। पहली बार मेरे हाथ एक उपन्यास लगी थी, जिसका नाम ईवोल्यूशन 2020 था। चुकि मैने चेतन भगत का नाम सुन रखा था, चेतन के लेखनी पर एक-दो फिल्म भी आ चुकि थी तो मैने इनके द्वारा लिखित किसी उपन्यास को पढ़ने का विचार किया ।How to read a book or a novel
इस किताब को पढ़ने के दौरान जो मेरे अनुभव हुए वह इतने शानदार हुए कि उसके बाद सिलसिला जैसे चलता ही गया और अभी तक चल रहा है, और देखते हैं कब तक चलता है। मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली यह पहली उपन्यास थी या यूं कहें तो पहली किताब थी, जिसे मैने एक बार में ही 300 पन्ने की इस किताब को पढ़ कर खत्म कर दिया था।
हालांकि आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आप पहली बार किसी किताब को पढ़ना चाहते हैं तो आपको छोटे-छोटे किताबों का या छोटी-छोटी कहानियों का चयन करना चाहिए। जैसे कि रस्किन बॉन्ड द्वारा लिखी गई छोटी-छोटी और शानदार कहानियाँ, या उनके छोटे-छोटे उपन्यास जो मात्र 100-150 पन्नों में ही अपनी कहानी कह देते हैं। और पाठकों में मन अपनी छाप छोड़ते हैं।How to read a book or a novel
ऐसे तमाम लेखक हमारे भारत में मौजूद हैं जैसे- रस्किन बॉन्ड, प्रेमचंद, शरतचंद्र चट्टोंपाध्याय, रवीन्द्रनाथ टैगोर, सत्य व्यास, नीलोत्पल मृणाल, मानव कौल, दिव्य प्रकाश दुबे, अनु सिंह चौधरी, सुशोभित आदि….
मोटिवेशनल
अब बारी आती है कि यदि कोई पाठक किसी के किसी मोटिवेशनल किताब का चयन करता है तो उसे पाओलों कोएलो की किताब का चयन करना चाहिए, रॉबर्ट कियोसाकी की किताब, जो आज के नवयुवकों की पहली पसंद बनी हुई है, जिसका नाम रिच डैड-पुअर डैड है, पढ़नी चाहिए।How to read a book or a novel
अच्छी आदते कैसी डाली जाएँ, टाइम मैनजमेंट कैसे करना चाहिए, ऐसे तमाम किताब है, जो दावा करती हैं कि आपने जिस मकसद से इस किताब का चयन किया है उसमें आप जरूर सफल होंगे। और यह आज के समय में युवाओं के लिए तो बहुत ही शानदार बात है। पिछले गत वर्षों में ऐसा कभी नहीं हुआ। सिवाय किसी की बायोग्राफी को छोड़कर कि वह किताब आपको प्रेरित करेगी।How to read a book or a novel
पिछले के लेखक सिर्फ और सिर्फ उस समय कि व्यथा को, घटना को या समाज में होने वालों बातों को ही अपने कलम के माध्यम से साझा करते थे लेकिन आज के लेखकों का दायरा बहुत बढ़ गया है। और बहुत सारे लेखक हैं जो बहुत कुछ लिखकर लोगों को, समाज को एक नई दिशा दे रहे है, तो आप भी उनमें सम्मिलित होइए और अपने को और समाज को मिल कर आगे ले जाइए।How to read a book or a novel
book reading plate farm
पिछले गत वर्षों में किताब पढ़ने का माध्यम एक किताब था, दूसरा लाइब्रेरी थी। लेकिन आज के इस अत्याधुनिक जमाने में बहुत सारे माध्यम हो गए हैं। जिसका आप फायदा उठा सकते हैं। जैसे कि ऑनलाइन साइट जैसे fadukitab.in, दूसरा kukufm, जिस पर आप सुन सकते हैं, और तीसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म जिस पर सुन और पढ़ दोनों सकते हैं। वह है यूट्यूब । तो इसका भरपुर फायदा उठाइए और जम कर ढेर सारी किताबें अपने पूरे जीवन काल में पढ़ डालिए।
बायोग्राफी
अब बात करते हैं बायोग्राफी कि तो यदि कोई पाठक किसी महान विभूति की जीवन गाथा को पढ़ना चाहता है तो उसे भगत सिंह, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, महात्मा गांधी, रतन टाटा, एलन मस्क, एवरेस्ट की बेटी, हेलेन किलर, सुकरात, नेल्सन मंडेला, भीमराव अम्बेडर, स्वामी विवेकानंद, लियोनार्डो ड विंची, परमहंस योगनन्द जैसे लोगों की जीवनियां पढ़ सकते हैं तो आपको अत्यंत प्रबहित करेगी और आपके जीवन का मार्गदर्शन करेगी।
आध्यात्मिक
अगर आध्यात्मिक पढ़ना चाहते हैं तो… चुकि मैने अभी तक केवल और केवल सनातन के ही किताब पढ़ें हैं, तो मैं उन्ही का ही नाम साझा कर सकता हूँ, जिंनके कुछ नाम हैं, आमिश त्रिपाठी की मेलुहा और राम त्रिलोजी, कमलेश जी दाजी द्वारा लिखित नियति का निर्माण और द हार्टफुलनेस वे, स्वामी विवेकानंद द्वारा लिखित कर्म योग, राज योग और भी बहुत सारी किताबें हैं जिन्हे आप पढ़ सकते हैं।How to read a book or a novel
Quotes
अगर आपका मित्र एक किताब है, तो जीवन में आपको कभी उससे धोखा नहीं मिलेगा।
अमितामृत | How to read a book or a novel
आप सौभाग्यशाली हैं कि अपने अपना मित्र एक किताब को चुना है।
अमितामृत
अगर आपके साथ हमेशा एक किताब रहता है तो कभी भी भटक नहीं सकते।
अमितामृत
अगर आप किताबों के कहें रास्तों पर चलते हैं तो आपको किसी की मार्गदर्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी।
अमितामृत |How to read a book or a novel
किताब एक ऐसा साथी है, जो हमेशा अपाके साथ रहेगा, जब तक आप उसे रखना चाहें।
अमितामृत | How to read a book or a novel
किताबों से हमेशा ही खुशबू आती है।
अमितामृत
किताब अपने बचे हुए थोड़े अस्तित्व से भी आपका मार्गदर्शन कर सकती है।
अमितामृत
आपका चरित्र इस पर निर्भर करता है कि आप कैसी किताबों को अपने साथ रखते हैं।
अमितामृत How to read a book or a novel
किताबों की सबसे खास बात यह है कि वह हमेशा साथ देती हैं।
अमितामृत
how to make a habbit reading a book or novel | किताब पढ़ने की आदत कैसे डालें?

अब यदि आप ऊपर दिए गए नियमों का अपने सुविधानुसार पालन करते हुए पढ़ने की शुरुआत कर दी है तो आप के अंदर धीरे-धीरे एक आदत तो बन ही जाएगी। जैसे मैने जब चेतन की इवोल्यूशन 2020 पढ़ा, तो वह मुझे इतनी अच्छी लगी कि मैने फिर चेतन की दूसरी किताब भी खरीदी और तीसरी, फिर चौथी। और बस पढ़ता गया।
तो आप भी जिस लेखक की या जिस भी विषय का या जिस भी क्षेत्र का किताब का चयन करते हैं, उसी क्षेत्र या विषय से तब तक दूसरी किताबें भी पढ़ते रहिए, जब तक आपके पास अब कोई दूसरे लेखक या दूसरे क्षेत्र के तरफ आपका मन न करें। और एकदम से अलग ही लाइन-लेंथ का बदलाव करें जैसे मैने किया था।
मैने चेतन भगत की उपन्यासों को पढ़ा, जिसमें भौतिकता कूट-कूट कर भरी थी। उसके बाद जब मैने दूसरा क्षेत्र बदला तो मैं सीधे आध्यात्मिकता के तरफ चला गया, जिसमें मैने आमिश त्रिपाठी द्वारा लिखित मेलुहा त्रिलोजी और राम त्रिलोजी पढ़ डाली। उसके बाद मैने कुछ महान व्यक्तित्व के तरफ अपना रास्ता बदल लिया फिर मोटिवेशनल किताबों की ओर।
और अभी तक मैरा सफर ऐसा ही जारी है। मैं हर बार रास्ता बदलता रहता हूँ और इधर-उधर चलता देखता हुआ, आनंद लेते हुए चलता रहता हूँ।How to read a book or a novel
- पहले किताब पढ़ने का इच्छा प्रकट करें।
- सही किताब का चुनाव करें
- किसी ऐसे लेखक की किताब चुनाव करें, जिसके बारे में आपने सुना हो या प्रेरित हों।
- छोटे-छोटे कहानियों या उपन्यासों का चुनाव करें।
- पढ़ने के लिए एकांत जगह का स्थान ग्रहण करें।
- एक समय निर्धारित करें।
- निर्धारित कीए गए समयानुसार प्रतिदिन किताब पढ़िये या उतने पन्ने जितने आप आसानी से पढ़ सकते हैं।
अगर आप इन सभी वाक्यों का अपने जीवन में लागू करते हैं तो आप आने वाले सालों के भीतर कई सारे किताबों के राजा होंगे। समझदारी होंगी। दुनिया को जानने का नजारियाँ बदलेगा।How to read a book or a novel
पोस्ट को ज्यादा बड़ा न करते हुए यही समाप्त करता हूँ, यदि आपके मन मे किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव हो तो आप मुझे कमेंट कर बता सकते हैं।How to read a book or a novel
अगर आपको मेरा यह ब्लॉग पोस्ट थोड़ा भी आपके लिए सहायक साबित हुआ हो, तो आपसे निवेदन है कि आप मेरे इस ब्लॉग साइट को जरूर सबस्क्राइब करें। और अपनी राय साझा करें।How to read a book or a novel
धन्यवाद।
How to read a book or a novelHow to read a book or a novelHow to read a book or a novelHow to read a book or a novelHow to read a book or a novelHow to read a book or a novel
FAQ
Q किताब कैसे पढे?
खाली समय में जब भी आपका मन बेकार के इंटरनेट सफरिंग की तरफ लगे, आपको किताबें पढ़नी चाहिए। अपने इच्छा अनुसार ही किताब का चुनाव करें।
Q बच्चों को किस तरफ की कताबों को पढ़ना चाहिए?
बच्चों को हमेशा प्रेरणा देने वाली, या कुछ सीखने वाली कहानियों का किताब का चुनाव कर पढ़ना चाहिए।
Q युवाओं को किस प्रकार की किताबों को पढ़ना चाहिए?
युवाओं को हमेशा क्रांतिकारियों, मोटिवेशनल और बायोग्राफी जैसी किताबें पढ़नी चाहिए।
Q बुजुर्गों को किस प्रकार की किताबों को पढ़ना चाहिए?
बुजुर्गों को स्वास्थ संबंधी, ध्यान और साधना संबंधी किताबें पढ़ना चाहिए।
Q किस प्रकार की किताबों को नहीं पढ़ना चाहिए?
अश्लील किताबें नहीं पढ़ना चाहिए।