इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपसे सौरभ कूदेशिया द्वारा लिखित Agnihotra जो Mahabharat Aadhaarit Pauranik Rahasya Gaatha Khand 4 है, का रिव्यु को साझा करेंगे।
Agnihotra: Book Review
अगर आप आमिश त्रिपाठी के Mythology उपन्यास को पढ़ने की अपनी आदत लगा चुके हैं लेकिन आपको उनके उपन्यास के आने में देरी का कारण आपको ज्यादा इंतजार करना पड़ रहा है तो अब आप निश्चिंत हो जाइए। क्योंकि आपके इस इंतजार को खत्म कर रहे हैं नई वाली हिन्दी के लेखक सौरभ कूदेशिया।
जी हाँ! Agnihotra सौरभ कूदेशिया द्वारा लिखित एक Mythology उपन्यास है, जो महाभारत आधारित पौराणिक रहस्य गाथा का चौथा खंड है। जो 7 सितंबर, 2022 को हिन्द युग्म द्वारा प्रकाशित किया गया है। पिछले तीनों खंड ने सौरभ कूदेशिया ने जिस प्रकार अपनी लेखनी से पाठकों को अपने तरफ आकर्षित किया है, जो काफी सराहनीय है।
सौरभ का यह उपन्यास थ्रीलर, रहस्य और रोमांच से भरपूर है। मिथक और कल्पना शक्ति का संगम है। जिसमें लेखक ने डुबकी लगाकर पाठकों के पढ़ने लायक ऐसी विधा का रचना किया है कि कोई इससे ज्यादा दूर रह ही नहीं सकता, जब तक कोई यह न जान के लिए आगे क्या हुआ या क्या होने वाला है।
आज के समय के पात्रों का पौराणिक शक्तियों के साथ समागम और आज के समय में घट रही घटनाओं का पौराणिक पर पड़ने वाले असर को बहुत ही शानदार तरीके से साझा किया गया है।
एक चीज मुझे जो इस उपन्यास में कमी नजर आई, वो ये कि लेखक ने पिछले तीन खंडों का कोई छोटा समरी या सारांश नहीं दिया है ताकि कोई नया पाठक अगर इस शृंखला के किसी भी भाग को खरीदता है तो उसे पढ़ने में आसानी हो। जैसे विनीत बाजपेयी ने अपने उपन्यास में किया है। पाठक को मजबूर होकर सारे सीरीज खरीदने होंगे या बिचारा पढ़ना छोड़ देगा।
यह भी अवश्य पढ़ें:- रावणपुत्र मेघनाद एक ऐसा योद्धा जिसे इंडजीत की उपाधि मिली।
Quotes
अधूरे सच से दूसरों का झूठ परखोगे तो सदैव धोखा मिलेगा।
सौरभ कूदेशिया।
सच्चाई जानने के लिए धैर्य और बुद्धि की आवश्यकता होती है।
सौरभ कूदेशिया।
बुद्धिमान ज्ञान प्राप्त का संसार का उद्धार करते हैं, किन्तु मूर्ख उसी से अपना विनाश।
सौरभ कूदेशिया।
आधा-अधूरा सच बड़े झूठ से भी खतरनाक होता है।
सौरभ कूदेशिया।
मौत से बड़ा कोई सच नहीं होता है।
सौरभ कूदेशिया।
pdf download
नीचे दिए गए print बटन पर क्लिक करें और save as pdf पर क्लिक करें।