About Us

fadukitab.in पर अच्छे किताब की तलास मे भटक रहे लोगों को उनके किताबों तक पहुचाना है। fadukitaab.in आपसे वादा करता है।

fadukitab.in क्या है?

नमस्कार दोस्तों। मुझे बहुत खुशी है कि आप सब ने मेरे ब्लॉग साइट fadukitab.in विजिट किया। जिसका मैं शुक्रिया करता हूँ। मैं भी बहुत उत्सुक हूँ अपने बारे मे बताने के लिए। जब भी मुझे किसी भी किताब के बारे मे जानना होता था तो मैं उन तमाम वेबसाइटों पर जाया करता था, ताकि मुझे एक अच्छे किताब के बारे मे पता चल सके। किताबों के बारे मे बताने वाली बहुत बड़ी अंग्रेजी या हिन्दी मे बताने वाली साइटें मौजूद हैं लेकिन सबने थोड़ा-2 ही जानकारी रखा हुआ है।

अगर आप अभी किसी वेबसाइट पर किसी भी किताब के बारे मे सर्च करे तो आपको सारी और सही जानकारी नहीं मिलेगी। क्योंकि किसी ने सिर्फ रेटिंग देना है, तो किसी ने किताब के पीछे की लाइन छाप देनी है, तो किसी ने किताब के कुछ अंश छाप देना है तो किसी से थोड़ी समरी रख देनी है। अब इन तीनों सुविधाओं को एक ही छत के नीचे और वो एक सुव्यस्थित तरीके से लाने का काम fadukitaab.in ने किया है।

fadukitab.in को क्यू बनाया गया?

इस वेब ब्लॉग को बनाने के पीछे बहुत ही रोचक है, जो मैं आप सब को बताना चाहूँगा। मैं कितने पाकिस्तान? किताब को सर्च किया था तो मुझे बहुत सारे इससे मिलते-जुलते वेब ब्लॉग खुल गए। जब मैंने उन ब्लॉग को खोल कर पढ़ना शुरू किया तो किसी ने सिर्फ उसके बारे मे अपनी समीक्षा दिया था। तो किसी से किताब के पीछे के कोट्स को ही डाल रखा था, तो किसी ने समरी लिखी हुई थी। सबसे बड़ी रोचक बात ये हुई कि एक बड़ी वेब ब्लॉग ने अपने पोस्ट मे किताब के बीच से ही 800-1000 शब्द छाप डाले थे।

fadukitab.in ने ऐसा नहीं किया है। एक क्रमश लिखते हुए किसी भी किताब के बारे मे बताया है। आप गोरा नामक किताब को देख सकते हैं। सबसे पहले हमने समीक्षा रखी है। उसके बाद किताब की समरी दी गई है। तीसरा प्वाइंट किताब के कुछ अंश है। और fadukitab.in को चीज सबसे अलग करती है वो है, किताब के कुछ पात्र, जिन्होंने किताब मे अपनी पहचान बनाया है। किताब क्या कहना चाहती है?इसको भी एक मद्देनजर रखते हुए काम किया गया है।

fadukitab.in का लक्ष्य क्या है?

fadukitab.in जब नाम मे ही fadu है तो हमने अपने तरफ से भरपूर कोशिश किया है कि आपको अपनी fadukitab के बारे मे fadu तरीके से बता सके।

fadukitab.in का लक्ष्य भारत के नए युवा पीढ़ी को किताबों के दुनिया की सैर कराना है।

fadukitaab.in का मकसद ये है कि किताब चाहे साहित्य का हो या आज के समय मे नए लेखकों द्वारा लिखे जाने वाले किताब के बारे मे अच्छे से जानकारी देना है। और सबसे बड़ी बात ये की हमने भरसक प्रयास ये किया है की आपको अमेरिकी लेखकों का भी जो किताब हमारे यहाँ हिन्दी मे अनुवाद किया जाता है उनके बारे मे भी बताना है।

fadukitab.in की सबसे खास बात ये है कि आपको उन्ही किताबों बारे मे बताया जाएगा, जिन्हे हमने खुद पढ़ रखा है। तब हम उस किताब की समीक्षा, समरी और उसके महत्वपूर्ण अंश या तथ्य के बारे मे आपके सामने रखा जाएगा।

इस website पर आपको किताबी दुनिया की जानकारी भी मिलती रहती है. वहीँ हम समय समय पर उन नए अथवा पुराने किताबों को आपके समक्ष लाते रहते हैं जिससे की हमारे द्वारा लिखी गयी कोई भी content Outdated न हो जाये. वहीँ हमारे पास एक बहुत ही बेहतरीन टीम है content writers और experts की जो की हमेशा quality content तैयार करने में लगे होते हैं जिससे की यूजर को एक बहतरीन user experience प्रदान करें.

दोस्तों के साथ साझा करे