कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश-
कभी-कभी, खासतौर पर जब लफत्तू अपने पापा के बटुए से पैसे चुरा कर लाया होता था, यह लड़के घुच्ची खेलते थे। घुच्ची के खेल में कंचों के बदले 5-5 के सिक्कों का इस्तेमाल हुआ करता था। 5 पैसे में बहुत सारी चीजें आ जाती थी। इस खेल में लफत्तू अक्सर हार जाता था