कुछ अच्छे और महत्वपूर्ण अंश
– वैसे तो पूरी दुनिया अंजानी है, लेकिन लोग फिर भी मिलते-जुलते हैं । जरूरी थोड़ी है कि जहां मतलब पूरा हो या जहां जानने वाले हो, सिर्फ वही समय बिताया जाए।
– अक्सर जब मन में थोड़ी शंका हो, कुछ करने में, और वह आपके हित में नहीं हो तो कोई ऊपरी शक्ति होती है, जो आपको काम करने से रोकती है। वो ऊपरी शक्ति कब कहां से टपक पड़े और आपके मकसद में खलल डाले, यह कोई नहीं कह सकता।