इस वेब स्टोरीज में हम आपको एलन मस्क द्वारा कही गई मोटिवेशनल बातों को बताएंगे।
— ELON MUSK
“
– मुझे लगता है की पृथ्वी पर रहना चाहिए लेकिन मंगल गृह पर मरना अच्छा होगा केवल चारों ओर चक्कर काटने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
”
Burst with Arrow
— ELON MUSK
“
अगर मेरे रहते मानवता मंगल पर नहीं पहुची, तो मै अपने को बुरी तरह असफल मानूँगा ।
”
Burst with Arrow
— ELON MUSK
“
– लोग और बेहतर काम करने लगते हैं, जब वह समझ लेते हैं कि लक्ष्य क्या है और क्यों है।
”
Burst with Arrow
— ELON MUSK
“
यदि आप एक संगठन बनाने का प्रयास कर रहे हैं तो यह एक केक् पकाने जैसा है। आपको सही अनुपात में सभी चीजों को मिलाना होगा।
”
Burst with Arrow
— ELON MUSK
“
– जब आपको कुछ उचित लगता है, तो तब भी आप इसे करते हैं, भले ही चीजें आपके पक्ष में ना हो।
”
Burst with Arrow
— ELON MUSK
“
लोगों को दिलचस्पी रखने की लिए जरूरत है। यह किसी भी चीज की तुलना में अधिक खुशी देगी।
”
Burst with Arrow
— ELON MUSK
“
एक महान व्यक्ति की पहचान इस बात में हैं कि वह आलोचना पर कैसी प्रतिक्रिया देता है।
”
Burst with Arrow
— ELON MUSK
“
लगातार सोचे कि आप कैसे चीजों को बेहतर बना सकते हैं और खुद से सवाल करें।
”
Burst with Arrow
— ELON MUSK
“
अपना कोई भी कार्यक्षेत्र इसलिए मत चुनो, क्योंकि आपके मित्र ने कहा है या आपके माता-पिता ने कुछ कहा है।
”
Burst with Arrow
— ELON MUSK
“
– जब कुछ नहीं हो रहा है, तब यह सोचकर खुद को भ्रम में मत डालो कि काम हो रहा है या आपको एक बुरा समाधान मिलने वाला है।
”
Burst with Arrow
— FADUKITAB.IN
“
– अगर आपको एलन के कोट्स अच्छे लगे तो हमारे चैनल को सबस्क्राइब करें
”
Burst with Arrow