मानव कौल के रूह से निकला 12 कोट्स-
“
मानव कौल
अपने घर में खाली मँडराते रहने के बजाय किसी अनजान जगह पर मँडराना खालीपन को एक वजह देता है।
“
मानव कौल
कम दिखना आपको हमेशा ज़्यादा दिखने से अधिक देता है
।
मानव कौल
समय काल्पनिक है, उसे जैसा जियो वो वैसा ही हो जाता है
।
मानव कौल
छोटी बातें हमेशा रह जाती हैं, जो बहुत खास होती है
।
मानव कौल
आजीविका कमाना, सारी समस्याओं को कुछ देर के लिए ही सही ताक पर रख देता है
।
मानव कौल
–
खुशवंत सिंह ने कहीं लिखा है-‘पहली जेनरेशन में जिनका धर्म-परिवर्तन होता है, वे हमेशा बहुत कट्टर निकलते हैं।’
मानव कौल
आशा हर इंसान को खूबसूरत बनाए रखती है।
मानव कौल
कुछ लोग होते हैं जो आपके जीवन में बहुत ही कम वक्त के लिए आते हैं, पर वे आपको उन कई लोगों से ज्यादा जानते हैं जिनका आपसे सालों का साथ रहा है।
मानव कौल
हमारे दुश्मन वही होते हैं, जिन्हे हम ठीक से नहीं जानते हैं।
मानव कौल
जिस देश में लोगों को अच्छी कला, अच्छी कविता की समझ नहीं है; वहाँ हिंसा होना आम बात है।
मानव कौल
जिंदगी में कई चीजें गणित के सवाल की तरह होती हैं, जिन्हे अगर आपको हल करना है तो आपको ‘माना कि’ से शुरुआत करनी पड़ती है।
मानव कौल
किसी भी तरीके की चरमपंथी विचारधारा हमेशा घातक होती है। इतिहास से हम इतना तो सिख ही सकते हैं।
मानव कौल
मानव कौल की
नई किताब रूह
से आपको अगर एक भी कोट्स पसंद आयें हों तो कृपया कर नीचे लाइक बटन को दबा दीजिएगा।